अभ्यास से ज्यादा वीडियो बनाने में था टीम इंडिया का ध्यान, इसलिए बल्लेबाजी में ढेर हुए भारतीय खिलाड़ी! - क्रिकट्रैकर हिंदी

अभ्यास से ज्यादा वीडियो बनाने में था टीम इंडिया का ध्यान, इसलिए बल्लेबाजी में ढेर हुए भारतीय खिलाड़ी!

इस समय क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला खेला जा रहा है।

Shreyas Iyer and Shikhar Dhawan (Pic Source-Twitter)
Shreyas Iyer and Shikhar Dhawan (Pic Source-Twitter)

इस समय क्राइस्टचर्च में न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच से पहले भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर को क्राइस्टचर्च में घूमते हुए देखा गया। उन्होंने यहां की मार्केट का काफी लुफ्त उठाया।

इंडियन क्रिकेट टीम ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट में एक वीडियो साझा की है जिसमें देखा जा सकता है कि शिखर धवन, श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर क्राइस्ट चर्च में कैफे सहित कई चीजों का लुफ्त उठा रहे हैं। उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कि, ‘ट्राम 🚋, कैफे ☕ और पुरानी यादें 👌।’

वीडियो में श्रेयस अय्यर और शार्दुल ठाकुर बात कर रहे हैं कि आज हम क्राइस्टचर्च में मौजूद हैं और हमने बचपन में साथ में काफी क्रिकेट खेला है। इस समय हम ट्राम स्टेशन में है और हम यहां इसका लुफ्त उठाएंगे।’

इसके बाद भारतीय वनडे टीम के कप्तान शिखर धवन भी वहां पहुंच गए और ठाकुर ने उनके साथ भी काफी बातचीत की।

यह रहा वो वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

तीसरे और अंतिम वनडे मुकाबले की बात की जाए तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने अपनी पारी में 47.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 219 बनाए। टीम की ओर से वाशिंगटन सुंदर ने 64 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 51 रन की पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 59 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 49 रन बनाए। शिखर धवन ने 28 रन का योगदान दिया।

मेजबान की ओर से एडम मिल्ने ने 10 ओवर में 57 रन देकर तीन विकेट झटके। उनके अलावा डैरिल मिचेल ने 7 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। टिम साउदी ने 2 विकेट जबकि लॉकी फर्ग्यूसन और मिचेल सैंटनर ने एक-एक विकेट अपने नाम किया।

जवाब में न्यूजीलैंड ने 18 ओवर में 1 विकेट खोकर 104 रन बना लिए हैं। बारिश की वजह से मैच अभी रुका हुआ है। फिन एलन ने 54 गेंदों में 8 चौके और एक छक्के की मदद से 57 रन की पारी खेली। डेवॉन कॉनवे 38* रन और कप्तान केन विलियमसन 0 रन पर क्रीज पर टिके हुए हैं।

close whatsapp