IPL 2024: हमने विराट कोहली का कैच छोड़ा और उसकी कीमत हम सबको चुकानी पड़ी: शिखर धवन

मैच खत्म होने के बाद शिखर धवन ने कहा कि अगर हम विराट का कैच पकड़ लेते तो यह मैच जीत जाते। हमने कैच छोड़ा और उसकी हमने कीमत चुकाई।

Advertisement

Shikhar Dhawan (Pic Source-X)

25 मार्च को इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का महत्वपूर्ण मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चार विकेट से अपने नाम किया। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से सभी खिलाड़ियों ने इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
Advertisement

हालांकि मैच खत्म होने के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने इस चीज को लेकर बड़ा खुलासा किया कि आखिर क्यों उनकी टीम को आरसीबी के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। बता दें, पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स ने 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाए थे। टीम की ओर से कप्तान शिखर धवन ने 45 रनों का योगदान दिया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी को पहले ही ओवर में एक बड़ा जीवनदान मिला।

पहली स्लिप पर खड़े जॉनी बेयरस्टो ने विराट कोहली का कैच छोड़ दिया। जब यह कैच छूटा तब विराट कोहली ने अपना खाता भी नहीं खोला था। हालांकि इसके बाद कोहली ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और पंजाब किंग्स के खिलाफ 49 गेंदों में 77 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। मैच खत्म होने के बाद शिखर धवन ने कहा कि अगर हम विराट का कैच पकड़ लेते तो यह मैच जीत जाते। हमने कैच छोड़ा और उसकी हमने कीमत चुकाई।

मैच खत्म होने के बाद मैच प्रेजेंटेशन में शिखर धवन ने कहा कि, ‘विराट ने 70 रन बनाए और हमने क्लास खिलाड़ी का कैच छोड़ा जिसका हमें काफी पछतावा हुआ। अगर हमने कैच पकड़ लिया होता तो हम मैच में पकड़ बना लेते लेकिन ऐसा नहीं हुआ और उसकी कीमत हमें चुकानी पड़ी।’

मैंने थोड़ा धीरे खेला: शिखर धवन

अपनी बल्लेबाजी को लेकर शिखर धवन ने कहा कि, ‘यह काफी अच्छा मैच था। हम लोगों ने मैच में वापसी कर ली थी लेकिन फिर भी हम लोग हार गए। मुझे लग रहा था कि हमारी टीम ने 10 से 15 रन कम बनाए हैं। शुरुआती छह ओवर में मैंने थोड़ा धीरे खेला। अगर मैंने थोड़ा तेज खेला होता तो हम लोगों ने रन भी थोड़ा ज्यादा बनाए होते।’

हरप्रीत बरार को लेकर शिखर धवन ने कहा कि, ‘उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की खास तौर पर बाए हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ। उन्होंने दबाव को पूरी तरह से खत्म कर दिया था और दो महत्वपूर्ण विकेट भी युवा स्पिनर ने लिए।’

Advertisement