अब यूट्यूब की दुनिया में गब्बर ने शुरू कर दी है अपनी 'शिखर' पारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

अब यूट्यूब की दुनिया में गब्बर ने शुरू कर दी है अपनी ‘शिखर’ पारी

शिखर धवन ने शुरू किया अपना खुद का यूट्यूब चैनल।

Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)
Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)

क्रिकेट की दुनिया में गब्बर के नाम से मशहूर टीम इंडिया के बल्लेबाज शिखर धवन का अंदाज सबसे ज्यादा अलग है, जहां ये खिलाड़ी खेल के मैदान के साथ-साथ सोशल मीडिया के मैदान पर भी काफी एक्टिव रहता है। साथ ही धवन हर समय कुछ ना कुछ नया करते ही रहते हैं, जो उनके फैन्स को भी काफी ज्यादा पसंद आता है। इसी कड़ी में गब्बर ने कुछ नया शुरू किया है, जिसका ऐलान भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए किया है।

गब्बर खेलेंगे अब लाइक और सब्सक्राइब का खेल

एक समय ऐसा आया था जब शिखर धवन के करियर पर सवाल खड़े हो रहे थे, टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए उनका चयन टीम इंडिया में नहीं हुआ था। जिसके बाद सभी को लग रहा था कि धवन की अब टीम इंडिया में वापसी नहीं होगी, लेकिन इस खिलाड़ी ने सभी को गलत साबित करते हुए एक बार फिर से टीम इंडिया की जर्सी पहनी और रनों की बारिश कर दी।

*शिखर धवन ने शुरू किया अपना खुद का यूट्यूब चैनल।
*इंस्टाग्राम के जरिए धवन ने दी अपनी फैन्स को चैनल की जानकारी।
*साथ दी धवन ने अपने नए हेयरकट की तस्वीर को भी किया साझा।
*गब्बर को काफी ज्यादा पसंद आ रहा नया हेयरकट।

शिखर ‘गब्बर’ धवन का नया लुक भी देख लो

Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)
Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)

पंजाब की कप्तानी करेंगे शिखर?

IPL में शिखर धवन का दिल्ली टीम से साथ छूट गया है और इस बार के मेगा ऑक्शन में पंजाब की टीम ने उन्हें अपने नाम कर लिया है। जहां इस धाकड़ बल्लेबाज को टीम ने अपने साथ जोड़ने के लिए करीब 8 करोड़ से ज्यादा की रकम दी है और धवन पहली बार पंजाब की टीम से लीग खेलते हुए नजर आएंगे। वहीं अब खबरें ऐसी भी आ रही है कि शिखर पंजाब टीम की कप्तानी कर सकते हैं, लेकिन इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है अभी तक। वहीं पंजाब टीम का कप्तान बनने की रेस में मयंक अग्रवाल भी आगे हैं, जिन्हें टीम ने रिटेन किया था।

close whatsapp