वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल
शिखर धवन ने जीता करोड़ों फैन्स का दिल, टीम इंडिया की सफलता के लिए पहुंचे महाकाल के दरबार में
सोशल मीडिया पर सामने आया बल्लेबाज शिखर धवन का एक वीडियो।
अद्यतन - सितम्बर 9, 2023 5:57 अपराह्न

वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है, जहां इस टीम में मिस्टर ICC यानी की शिखर धवन का चयन नहीं हुआ है। लेकिन उसके बाद भी गब्बर को किसी तरह की कोई टेंशन नहीं है, दूसरी ओर ये खिलाड़ी भगवान की भक्ति करने में लगा है और इसका नजारा हाल ही में देखने को मिला है सोशल मीडिया पर।
इस साल मौका तक नहीं मिला
जी हां, शिखर धवन ने इस साल टीम इंडिया से एक भी इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, गब्बर आखिरी बार साल 2022 के आखिर में बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे। बस उसके बाद उनकी टीम में वापसी नहीं हुई, वहीं इस साल उन्होंने IPL खेला था और वहां भी उनकी कप्तानी में पंजाब टीम सफल नहीं पो पाई थी।
टीम इंडिया के लिए शिखर धवन ने की खास मंदिर में पूजा
*सोशल मीडिया पर सामने आया बल्लेबाज शिखर धवन का एक वीडियो।
*इस वीडियो में धवन उज्जैन के महाकाल मंदिर में बैठे हुए आ रहे हैं नजर।
*महाकाल मंदिर की भस्म आरती में शामिल हुए थे बल्लेबाज शिखर धवन।
*इस दौरान गब्बर के साथ मौजूद थे बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार भी।
शिखर धवन का मंदिर से सामने आया ये वीडियो
Today is #AkshayKumar's birthday and he started his day with bhasma aarti at mahakal temple in ujjain with his son Aarav and friend Shikhar Dhawan. har har mahadev.#HappyBirthdayAkshayKumar pic.twitter.com/jepXgTXx1E
— ♔ (@Darsh_Official_) September 9, 2023
एक ट्वीट बड़ा वायरल हुआ था इस खिलाड़ी का
जैसे ही वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था, शिखर के फैन्स को काफी बड़ा झटका लगा था। लेकिन ये बल्लेबाज वर्ल्ड कप में अपना चयन ना होने से दुखी नहीं हुआ था, साथ ही उन्होंने किसी पर निशाना भी नहीं साधा था। धवन ने तो टीम इंडिया के लिए खास ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने चुने गए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी थी और शानदार प्रदर्शन करने के बारे में लिखा था। जिसके बाद गब्बर का ये ट्वीट काफी ज्यादा वायरल हुआ था और फैन्स की तरफ से सोशल मीडिया पर धवन को ढेर सारा प्यार मिला था।
धवन ने टीम इंडिया के लिए किया था ये ट्वीट
Congratulations to my fellow team mates & friends chosen to represent India in the WC 2023 tournament! With the prayers and support of 1.5 billion people, you carry our hopes and dreams.
May you bring the cup back home 🏆 and make us proud! Go all out, Team India! 🇮🇳… https://t.co/WbVmD0Fsl5— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) September 6, 2023
यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो