शिखर धवन का अपने बेटे Zoravar से प्यार और कनेक्शन, अब IPL के बीच भी नजर आ ही गया - क्रिकट्रैकर हिंदी

शिखर धवन का अपने बेटे Zoravar से प्यार और कनेक्शन, अब IPL के बीच भी नजर आ ही गया

शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर अपनी 2 तस्वीरें की हैं पोस्ट।

Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)
Shikhar Dhawan (Image Credit- Instagram)

बल्लेबाज शिखर धवन ने कुछ सालों में अपने निजी जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखा है, जिसके बाद भी ये खिलाड़ी आपको हमेशा चेहरे पर मुस्कान के साथ ही नजर आएगा। वहीं IPL के बीच गब्बर ने सोशल मीडिया पर 2 तस्वीरें पोस्ट की है, जिसके देख एक बार के लिए तो आप भी काफी ज्यादा इमोशनल हो जाएंगे।

बेटे को लेकर कुछ समय पहले किया था खुलासा

शिखर धवन को अपनी एक्स वाइफ आयशा से अलग हुए काफी समय हो गया है, साथ ही उन्हें तलाक की भी मंजूरी मिल गई थी। लेकिन धवन का बेटा यानी की Zoravar आयशा के साथ ही ऑस्ट्रेलिया में रहता है, कुछ समय पहले गब्बर ने बेटे से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि- मुझे बेटे से बात किए कई महीने हो गए हैं, मैं हर जगह से ब्लॉक हूं। लेकिन उसके बाद भी मैं उसे मैसेज भेजता रहता हूं और बेटे के साथ मेरा दिल का कनेक्शन है।

बेटे Zoravar को लेकर शिखर धवन ने की एक काफी इमोशनल चीज

*शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर अपनी 2 तस्वीरें की हैं पोस्ट।
*जहां तस्वीरों में धवन पंजाब टीम की जर्सी के साथ में आ रहे हैं नजर।
*वहीं इस जर्सी के पीछे धवन के बेटे Zoravar का नाम लिखा हुए है।
*एक तस्वीर में धवन ने पहनी ये जर्सी, लिखा- तुम हमेशा मेरे साथ हो।

शिखर धवन की ये तस्वीर आपको काफी ज्यादा इमोशनल कर देगी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shikhar Dhawan (@shikhardofficial)

राजस्थान के खिलाफ हुए मैच में धवन नहीं खेले थे

पंजाब टीम ने अपना आखिरी मैच राजस्थान के खिलाफ खेला था, जो आखिरी ओवर तक गया था और इसे RR टीम ने जीत लिया था। वहीं इस मैच में कप्तान शिखर धवन नहीं खेले थे, जानकारी के अनुसार कंधे में लगी चोट के कारण गब्बर ने राजस्थान के खिलाफ मैच नहीं खेला था। साथ ही आगे के कुछ मैचों से भी वो बाहर रह सकते हैं और RR के खिलाफ सैम करन टीम की कप्तानी करते हुए नजर आए थे।

MI के खिलाफ मैच से पहले PBKS के खिलाड़ियों की मस्ती

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Punjab Kings (@punjabkingsipl)

close whatsapp