जॉस बटलर के शतक के चक्कर में पूरे आईपीएल से बाहर हो जाते हेटमायर! - क्रिकट्रैकर हिंदी

जॉस बटलर के शतक के चक्कर में पूरे आईपीएल से बाहर हो जाते हेटमायर!

जॉस बटलर ने आईपीएल 2022 में अब तक तीन शतक जड़े हैं।

Shimron Hetmyer. (Photo Source: Twitter)
Shimron Hetmyer. (Photo Source: Twitter)

जॉस बटलर ने 22 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल के खिलाफ आईपीएल 2022 के मुकाबले के दौरान अपना लगातार दूसरा शतक बनाया। यह उनके मौजूदा सत्र का तीसरा और उनके आईपीएल करियर में चौथा शतक भी था। इस पारी की सबसे खास बात यह रही कि यह राजस्थान रॉयल्स के लिए के एक मैच विनिंग इनिंग साबित हुई।

जैसे ही बटलर ने इस मुकाबले में अपना शतक जड़ा, राजस्थान रॉयल्स के फैंस समेत डगआउट में बैठे खिलाड़ी उसका जश्न मनाने लगे। इस दौरान राजस्थान के खेमे में बैठे शिमरन हेटमायर के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसपर बहुत काम लोगों की नजरें गई। बटलर की शतक की खुशी में डगआउट में बैठे हेटमायर खुशी से झूम उठे और खुद को चोटिल कर लिया।

दरअसल हुआ यूं कि, जॉस बटलर ने शतक पूरा किया और खुशी से झूम उठे। बटलर के शतक से पूरे राजस्थान रॉयल्स का खेमे ने खड़े होकरा ताली बजाई। इस दौरान शिमरन हेटमायार भी बटलर के शतक से सबसे ज्यादा खुश दिखे लेकिन, कुछ ही पलों में हेटमायर की खुशी गम में बदल गई। कैरेबियाई बल्लेबाज ने खुशी में हवा में पंच करने की सोची लेकिन, उनका हाथ प्लास्टिक वाले हिस्से से टकरा गया। हेटमायर इसके बाद काफी दर्द में नजर आए।

यहां देखिए हेटमायर का वो वीडियो

बटलर के शतक की बात करें तो उन्होंने इसको पूरा करने के लिए 57 गेंदों का सामना किया। अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर आउट होने से पहले, 65 गेंदों में 178.5 की शानदार स्ट्राइक रेट से 116 रन बनाए, और उनकी इसी पारी के बदौलत राजस्थान की टीम ओवरों में दो विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाने में कामयाब रही।

जवाब में, दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। कप्तान ऋषभ पंत ने तब 24 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली और ललित यादव ने भी 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली। अंडरफायर रोवमैन पॉवेल ने 15 गेंदों में 36 रन बनाए, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई समर्थन नहीं मिला, जिस वजह से दिल्ली 20 ओवरों में 207 रन ही बना पाई और अंत में 15 रन से मुकाबला हार गई।

close whatsapp