वीडियो: नेट्स में मलिंगा के यॉर्कर का सामना करते परेशान दिखे हेटमायर, कहा- ये मेरा बल्ला तोड़ देगा यार - क्रिकट्रैकर हिंदी

वीडियो: नेट्स में मलिंगा के यॉर्कर का सामना करते परेशान दिखे हेटमायर, कहा- ये मेरा बल्ला तोड़ देगा यार

राजस्थान रॉयल्स इस सीजन छह मैच में चार जीत के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर काबिज है।

Lasith Malinga’s yorker to Shimron Hetmyer. (Photo Source: Instagram/Rajasthan Royals)
Lasith Malinga’s yorker to Shimron Hetmyer. (Photo Source: Instagram/Rajasthan Royals)

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने भले ही क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनकी अचूक सटीकता और अपने मन मुताबिक यॉर्कर फेंकने की क्षमता थोड़ी भी कम नहीं हुई है। अब राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाजी कोच मलिंगा को 22 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टीम के मैच से पहले नेट्स में शिमरन हेटमायर को अपनी यॉर्कर गेंद का प्रैक्टिस करवाते हुए नजर आए।

दरअसल राजस्थान रॉयल्स ने गुरुवार (21 अप्रैल) को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की जिसमें तेज गेंदबाजी कोच लसिथ मलिंगा नेट्स में शिमरन हेटमायर को गेंदबाजी कर रहे हैं। इस दौरान बिना रनरअप के मलिंगा ने हेटमायर को कुछ यॉर्कर गेंद भी डाली और उन गेंदों का सामना करते हुए मलिंगा सहज नहीं दिखे।

इस बीच मलिंगा ने शुरूआत में वाइड यॉर्कर डाली जो हेटमायर के बल्ले के निचले हिस्से में जाकर लगी। इस गेंद का सामना करने के बाद हेटमायर ने कहा कि, “ यह शख्स क्या गेंदबाजी कर रहा है? ये मेरा बल्ला तोड़ देगा यार”। हेटमायर का ये वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है और सभी उसपर तरह-तरह के रिएक्शन देते हुए भी दिख रहे हैं।

यहां देखिए हेटमायर और मलिंगा का वह वीडियो

कैरेबियाई सनसनी इस साल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं, मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने जो उनके ऊपर भरोसा दिखाया है उसपर वो खड़े उतरे हैं। उन्होंने इस सीजन अब तक छह पारियों में 74.33 की असाधारण औसत और 179.84 की स्ट्राइक रेट से 223 रन बनाए हैं। आईपीएल 2022 में उन्होंने राजस्थान के लिए फिनिशर का रोल बखूबी निभाया है।

राजस्थान के लिए मौजूदा सीजन में जोस बटलर, जो वर्तमान में ऑरेंज कैप धारक हैं और युजवेंद्र चहल जिनके पास अभी पर्पल कैप है, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है और टीम की हर जीत में अपना बहमूल्य योगदान दिया है। इस सीजन में राजस्थान का प्रदर्शन अच्छा रहा है। टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं और 4 मुकाबलों में जीत हासिल की है और आठ अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में नंबर तीन पर है।

close whatsapp