धोनी के चेले शिवम दुबे का नहीं लग रहा क्रिकेट में मन, इंस्टाग्राम रील्स पर है ज्यादा से ज्यादा ध्यान - क्रिकट्रैकर हिंदी

धोनी के चेले शिवम दुबे का नहीं लग रहा क्रिकेट में मन, इंस्टाग्राम रील्स पर है ज्यादा से ज्यादा ध्यान

शिवम दुबे ने हाल ही में पोस्ट की थी एक इंस्टाग्राम रील वीडियो।

Shivam Dube And Dhoni (Image Credit- Instagram)
Shivam Dube And Dhoni (Image Credit- Instagram)

टी20 क्रिकेट में भारत के पास एक से बढ़कर एक धाकड़ खिलाड़ी हैं, जिसमें से एक नाम ऑलराउंडर शिवम दुबे का भी है। जो अपने लंबे-लंबे छक्कों के लिए जाने जाते हैं, वहीं जरूरत पड़ने पर वो गेंद से भी टीम का काम आसान कर देते हैं। लेकिन IPL खत्म होते ही दुबे जी का मन क्रिकेट में कम और इंस्टा रील्स में ज्यादा लग रहा है।

शिवम दुबे ने धोनी के अंडर इस बार कमाल कर दिया

वैसे तो अब तक शिवम दुबे कई अलग-अलग टीमों से IPL खेले हैं, लेकिन धोनी की CSK टीम में आते ही ये खिलाड़ी पूरी तरह बदल गया है। जहां IPL 2023 में दुबे ने दमदार प्रदर्शन करते हुए छक्कों की बारिश कर दी, इस दौरान उनके आगे हर गेंदबाज के प्लान नाकाम हो रहे थ। IPL 2023 में दुबे ने CSK की तरफ से 16 मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 418 रन बनाए थे और 3 अर्धशतक भी जड़े थे।

रील्स की दुनिया के किंग बनने की कोशिश में लगे हैं शिवम दुबे!

*शिवम दुबे ने हाल ही में पोस्ट की थी एक इंस्टाग्राम रील वीडियो।
*जिसमें दुबे अपने परिवार के साथ आ रहे थे नजर, पार्टी की थी वीडियो।
*जहां दुबे ने इंस्टा के नए Trend पर बनाया था परिवार के साथ वीडियो।
*सोशल मीडिया की दुनिया में काफी एक्टिव है ये ऑलराउंडर खिलाड़ी।

शिवम दुबे की नई रील तो गजब की है

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shivam dube (@dubeshivam)

अपने परिवार के साथ दुबे की तस्वीरें

 

View this post on Instagram

 

A post shared by shivam dube (@dubeshivam)

धाकड़ ऑलराउंडर टीम इंडिया से भी खेल चुका है

बीतों सालों में टीम इंडिया से कई ऑलराउंडर खिलाड़ी खेले हैं, जिसमें शिवम दुबे का नाम भी शामिल है। जहां ये खिलाड़ी ज्यादा समय तक टीम इंडिया का हिस्सा नहीं रह पाया और बाहर हो गया। दुबे ने भारतीय टीम से अभी तक कुल 1 वनडे मैच और 13 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, साल 2019 में टीम इंडिया से डेब्यू करने वाले शिवम ने साल 2020 में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। उसके बाद से वो लगातार आईपीएल और घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp