IPL से पहले चोटिल हुए CSK के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे

IPL 2024: रणजी ट्रॉफी खेलकर चोटिल हुआ MS Dhoni का ये मैच विनर, टूर्नामेंट से पहले बढ़ी CSK की टेंशन

शिवम दुबे ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन में किया है शानदार प्रदर्शन।

Shivam Dube (Photo Source: X/Twitter)
Shivam Dube (Photo Source: X/Twitter)

टीम इंडिया और मुंबई के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे साइड स्ट्रेन की चोट के कारण रणजी ट्रॉफी के बचे हुए मैचों से बाहर हो सकते हैं। असम के खिलाफ अंतिम ग्रुप मैच में वापसी करने और टीम की जीत में नाबाद शतक लगाकर उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। लेकिन उससे पहले दुबे को छत्तीसगढ़ के खिलाफ मुंबई के ग्रुप-स्टेज मुकाबले के लिए आराम दिया गया था।

दुबे आगामी IPL सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और टीम इंडिया दोनों के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं। आने वाले समय में प्लेयर्स को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के साथ-साथ टी-20 वर्ल्ड कप भी शामिल है। वह पिछले कुछ समय से सभी प्रारूपों में अच्छी फॉर्म में हैं। मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में, उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उन्होंने पांच मैचों में 67.83 की औसत से 407 रन बनाए हैं, जबकि 12 विकेट भी लिए हैं।

शिवम दुबे को साइड स्ट्रेन है

टाइम्स ऑफ इंडिया के हवाले से एक सूत्र ने कहा कि, “दुबे को साइड स्ट्रेन चोट है, और उनके रणजी ट्रॉफी के बाकी सीज़न से बाहर होने की संभावना है। उन्हें असम के खिलाफ आखिरी मैच के दौरान बल्लेबाजी करते समय चोट लगी थी (उन्होंने नाबाद 121 रन बनाए थे), और उसके बाद वो बीकेसी में असम की दूसरी पारी में फील्डिंग करने के लिए भी नहीं आए।

उन्हें ग्रेड वन टियर है। मुशीर खान (युवा ऑलराउंडर जिसने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 विश्व कप में भारत की अंडर-19 टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था) उनको शिवम दुबे के रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है।”

मुशीर खान, जो दक्षिण अफ्रीका में हाल ही में समाप्त हुए 2024 अंडर-19 वर्ल्ड कप में टॉप रन-स्कोरर में से एक थे, उन्होंने 2022 में डेब्यू करते हुए अब तक तीन फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं। उन्होंने उन तीन मैचों में 19.20 की औसत से 96 रन बनाए हैं। सेलेक्शन कमिटी शुक्रवार, 23 फरवरी से शुरू होने वाले बड़ौदा के खिलाफ मुंबई के आगामी रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल मुकाबले के लिए बैठक कर टीम का चयन कर सकती है।

close whatsapp