यूट्यूब पर शोएब अख्तर बोले- यकीन था टीम इंडिया मैच हारेगी - क्रिकट्रैकर हिंदी

यूट्यूब पर शोएब अख्तर बोले- यकीन था टीम इंडिया मैच हारेगी

मीडिया ने टीम इंडिया पर दबाव बनाया हुआ था- अख्तर।

Shoaib Akhtar And Virat (Image Credit- Getty Images)
Shoaib Akhtar And Virat (Image Credit- Getty Images)

न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप के मैच में 8 विकेट से हरा दिया, जिसके बाद पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने तुरंत भारतीय टीम की हार को लेकर अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो डाल दिया। जहां इस वीडियो में अख्तर ने टीम इंडिया के लिए काफी कुछ बोला, साथ ही इस दौरान उन्होंने भारतीय मीडिया को लेकर भी बयानबाजी की।

शोएब अख्तर ने कहा- सिर्फ न्यूजीलैंड ही खेल रहा था मैच

भारतीय टीम के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ हुआ मैच काफी ज्यादा अहम था, लेकिन इस मैच में मिली हार के बाद अब टीम के लिए सेमीफाइनल की राह काफी ज्यादा मुश्किल हो गई है। दूसरी ओर अब टीम इंडिया को हर जगह निशाने पर लिया जा रहा है, जिसमें पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने यूट्यूब के जरिए टीम इंडिया पर तंज कसा।

*मीडिया ने टीम इंडिया पर दबाव बनाया हुआ था- अख्तर।
*इस दबाव को देखते हुए पूरा यकीन था कि टीम इंडिया हारेगी- शोएब अख्तर।
*अख्तर ने बोला- रोहित शर्मा बतौर ओपनर क्यों खेलने नहीं आए।
*टीम इंडिया को अपनी गेंदबाजी पर काम करना होगा- शोएब अख्तर।

‘सोशल मीडियाा पर क्रिकेट खेलना छोड़े टीम’

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कुल 6 मिनट का वीडियो डाला, जिसमें वो लगातार टीम इंडिया पर निशाना साधते रहे। वहीं, आगे बोलते हुए इस तेज गेंदबाज ने कहा कि अफगान टीम अब भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है और इसके लिए टीम को कड़ी तैयारी करनी होगी। साथ ही शोएब ने कहा कि टीम इंस्टाग्राम पर क्रिकेट खेलना छोड़कर मैदान पर क्रिकेट खेले। अख्तर ने ये भी कहा कि उन्होंने भारतीय मीडियो को बड़ी-बड़ी बातें करने के लिए मना किया था। वहीं, अब टीम इंडिया को इस टूर्नामेंट में अब 3 मैच खेलने हैं और सभी को बड़े अंतर से जीतने होंगे।

close whatsapp