खबरों में रहने के लिए शोएब अख्तर कब तक लेंगे विराट कोहली का सहारा?
विराट कोहली टी-20 विश्व कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।
अद्यतन - नवम्बर 3, 2022 1:20 अपराह्न

भारतीय टीम ने कल 2 नबंवर को ऑस्ट्रेलिया में जारी टी-20 विश्व कप 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ वर्षा बाधित मैच को 5 रनों से अपने नाम कर लिया। इस मैच में एक बार फिर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का खेल दिखाया। विराट ने इस मैच में टूर्नामेंट का अपना तीसरा अर्धशतक लगाते हुए 64 रनों की नाबाद पारी खेली।
साथ ही विराट कोहली ने इस मैच में न सिर्फ अर्धशतक लगाया बल्कि रन मशीन कोहली टी-20 विश्व कप इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए है। विराट ने इस मामले में श्रीलंका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कप्तान महेला जयवर्धने को भी पीछे छोड़ दिया। विराट के अलावा इस मैच में केएल राहुल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली और अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया।
अब विराट की इस पारी और टी-20 विश्व 2022 में शानदार प्रदर्शन को लेकर पाकिस्तानी टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कोहली की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। अख्तर को लगता है कि विराट के लिए ही यह टूर्नामेंट कराया गया है।
शोएब अख्तर ने विराट को लेकर कह दी ये बड़ी बात
बता दें कि पाकिस्तान टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। अख्तर ने कहा कि यह टी-20 विश्व कप विराट कोहली के लिए है। उसने बांग्लादेश के खिलाफ 64 रन बनाए और टीम इंडिया ने 184 रन बनाए। भगवान ने चाहा, तो ऐसा हुआ है।
अख्तर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वह लगभग तीन साल तक आउट ऑफ फाॅर्म रहे और अब वह इस टी-20 विश्व कप के शीर्ष स्कोरर हैं। ये विश्व कप उनके लिए ही खेला जा रहा है। मुझे अब इस पर यकीन है।
इसके साथ ही अख्तर ने कहा कि मुझे यकीन है कि वह अपनी शानदार फॉर्म को टी-20 विश्व कप में आगे भी जारी रखेंगे और आने वाले दिनों में भारत के लिए और भी अधिक रन बनाएंगे। जैसा कि मैने कहा कि भारत ने वास्तव में अच्छा खेला और बांग्लादेश के खिलाफ वह जीतने के हकदार थे।