जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद बाबर आजम पर भड़के शोएब अख्तर, कहा- 'पाकिस्तान के पास सबसे खराब कप्तान है' - क्रिकट्रैकर हिंदी

जिम्बाब्वे से मिली हार के बाद बाबर आजम पर भड़के शोएब अख्तर, कहा- ‘पाकिस्तान के पास सबसे खराब कप्तान है’

शोएब अख्तर को लगता है कि बाबर आजम को तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने की जरूरत है।

Zimbabwe, Babar Azam and Shoaib Akhtar (Image Credit- Twitter)
Babar Azam and Shoaib Akhtar (Image Credit- Twitter)

ऑस्ट्रेलिया में जारी टी-20 विश्व कप 2022 में 27 अक्तूबर को पाकिस्तान का सामना जिम्बाब्वे से हुआ। इस रोमांचक मैच में जिम्बाब्वे को 1 रन से जीत मिली। पर्थ स्टेडियम में ये मुकाबला हारने के बाद पाकिस्तान का टी-20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचना खुद के हाथ में नहीं रह गया है। अब उसे ग्रुप की अन्य टीमों के भरोसे रहना पडे़गा।

साथ ही आपको बता दें कि पाकिस्तान इस समय अंकतालिका में सुपर-12 ग्रुप 2 में 0 अंको के साथ पांचवे स्थान पर है। और अब टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के इस हाल के लिए जिम्मेदार शोएब अख्तर ने बाबर आज़म को माना है। और उन्होनें बाबर की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास एक खराब कप्तान है।

आप ये उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि विपक्षी टीम आपको आसानी से जीतने देगी: शोएब अख्तर

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा कि, मुझे नहीं पता कि आप लोगों को समझना इतना कठिन क्यों है। मैंने यह पहले भी कहा है और मैं इसे फिर से कह रहा हूं कि हम इस शीर्ष और मध्य क्रम के साथ, हम बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं।

इसके अलावा अख्तर ने कप्तान बाबर की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए कहा कि हम लगातार नहीं जीत सकते क्योंकि पाकिस्तान के पास एक खराब कप्तान है,  पाकिस्तान विश्व कप से लगभग बाहर है। मोहम्मद नवाज ने तीन मैचों में आखिरी ओवर फेंका है, जिस वजह से हम हार गए।

साथ ही शोएब अख्तर कहा कि बाबर को नीचे बल्लेबाजी करनी चाहिए। शाहीन शाह अफरीदी की फिटनेस में बड़ी खामी है, कप्तानी में बड़ी खामी है और टीम मैनेजमैंट में बड़ी खामियां है। हम आपका समर्थन करेंगे लेकिन आप किस तरह का क्रिकेट खेल रहे हैं। आप टूर्नामेंट ये सोचकर नहीं उतर सकते कि विरोधी आपको जीतने देंगे। आपको इसके लिए मेहनत करनी होगी।

 

 

close whatsapp