CWC 2023: Rohit Sharma की कप्तानी को लेकर Shoaib Akhtar ने फिर दिया बेतुका बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

CWC 2023: Rohit Sharma की कप्तानी को लेकर Shoaib Akhtar ने फिर दिया बेतुका बयान

भारत वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच में 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया का सामना करने जा रहा है।

Shoaib Akhtar and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)
Shoaib Akhtar and Rohit Sharma (Image Credit- Twitter)

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप शुरू हो चुका है और भारतीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए एकदम तैयार है। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मैच में 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

हालांकि, इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज व रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर, शोएब अख्तर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है। अख्तर को लगता है कि रोहित को भारत की कप्तानी नहीं संभालनी चाहिए थी।

Shoaib Akhtar ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बड़ा बयान

बता दें कि शोएब अख्तर ने Revsportz द्वारा शेयर एक वीडियो के माध्यम से कहा- रोहित शर्मा एक शानदार आदमी है। हालांकि, वह कप्तानी के दौरान कई बार घबरा जाते हैं। हो सकता है मैं यहां पर गलत लग सकता हूं, पर मुझे लगता है कि रोहित को कप्तानी नहीं संभालनी चाहिए थी।

शोएब ने आगे कहा- कप्तानी के मामले में वह विराट कोहली से भी ज्यादा प्रभावी हैं व एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। लेकिन क्या वे कप्तानी करने के लिए बने थे? क्या वो मैच की गंभीर स्थितियों में सही से रिएक्ट करता है।

ये वो कुछ सावल हैं जो मेरे मन आते हैं, जब रोहित भारत की कप्तानी करते हैं। लेकिन इस बात में कोई शक नहीं हैं कि उनमें आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के क्षमता है। खैर, अब देखने लायक बात होगी कि जारी आईसीसी टूर्नामेंट में रोहित शर्मा कैसी कप्तानी और बल्लेबाजी करने वाले हैं?

ये भी पढ़ें- ODI World Cup 2023: साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले श्रीलंका को लगा तगड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ मैच से बाहर

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए