आखिर क्यों रमीज राजा के भाषण से खुश नहीं हैं शोएब अख्तर? - क्रिकट्रैकर हिंदी

आखिर क्यों रमीज राजा के भाषण से खुश नहीं हैं शोएब अख्तर?

शोएब अख्तर अक्सर पाकिस्तान क्रिकेट को लेकर अपनी राय साझा करते रहते हैं।

Shoaib Akhtar. (Photo Source: Facebook)
Shoaib Akhtar. (Photo Source: Facebook)

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का नया चेयरमैन बनाए जाने के बाद पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इस बात को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 1992 के वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके रमीज राजा को सर्वसम्मति से एहसान मनी की जगह PCB का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है।

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर अक्सर पीसीबी और उनके सदस्यों की आलोचना करते हुए नजर आते हैं। इस बार भी अख्तर ने रमीज राजा द्वारा दिए गए एक भाषण को लेकर खुलकर अपनी राय रखी है। रमीज राजा ने ये भाषण PCB चेयरमैन बनने के बाद दिया था।

रमीज राजा की कौन सी बात से नाराज हुए शोएब अख्तर?

क्रिकेट शो ‘गेम ऑन है’ में बातचीत के दौरान शोएब अख्तर ने कहा कि “मुझे लगा कि वह अपना भाषण देते समय तथा कुछ विषयों पर बात करते हुए थोड़ा भ्रमित लग रहे थे। वह चाहते हैं कि बाबर आजम पूर्व कप्तान इमरान खान से सीखें और साथ ही वह बाबर पर नजर भी रखना चाहते हैं, यह उन्हें निडर कप्तान नहीं बनाएगा।

शोएब अख्तर ने बाबर आजम को कप्तान बनाए रखने की भी वकालत की। उन्होंने कहा कि, “जैसा मैंने रमीज भाई को देखा है, वह बाबर आजम के साथ सख्ती के साथ पेश आएंगे, लेकिन मेरी उनसे हाथ जोड़कर गुजारिश है कि कृपया उन्हें कप्तानी से न हटाएं।” 

टी-20 वर्ल्ड कप टीम को लेकर भी नाराज हुए थे शोएब अख्तर

हाल ही में जब टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम का ऐलान हुआ था तो उसे देखकर शोएब अख्तर काफी नाराज हुए थे और उन्होंने पीसीबी को जमकर फटकार लगाई थी। शोएब ने कहा था कि, टी-20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की टीम में बदलाव किया जाएगा। मोहम्मद वसीम मुख्य चयनकर्ता नहीं हैं, वह सिर्फ एक कठपुतली हैं।

close whatsapp