शोएब अख्तर ने कहा ये भारत का सबसे बेहतर तेज गेंदबाजी अटैक नहीं है
अद्यतन - जनवरी 20, 2018 12:23 पूर्वाह्न
इस समय क्रिकेट जगत में 2018 में यदि किसी टीम की हर तरफ चर्चा हो रही है तो वह भारतीय टीम क्योंकी टीम ने काफी लम्बे समय के बाद कोई टेस्ट सीरीज हारी है और साथ ही लगातार दो टेस्ट मैच भी हारे है और इसी के बाद टीम की कई कमजोरियों में को भी देखा जाने लगा लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इस बार दक्षिण अफ्रीका में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है ऐसा सभी को लगता है और ऐसा ही कुछ नजरियाँ पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का भी है.
अभी लम्बा सफर तय करना है
एक तरफ जहां भारतीय टीम के तेज गेंदबाजों की तारीफ़ इस समय भी सभी कर रहे है तो अपने समय के सबसे तेज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर ने भारतीय तेज गेंदबाजों के बारे में पीटीआई को दिए अपने इंटरव्यू में कहा कि “अभी उनकी शुरुआत हुयीं है और उन्हें काफी लम्बा सफर तय करना है. काफी लम्बे समय के बाद भारतीय टीम में एक तेज गेंदबाजी का एक पूल तैयार हुआ है जिसमे इशांत शर्मा, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह जसी गेंदबाज शामिल है.”
ये सबसे बेहतर अटैक नहीं भारत का
काफी सारे लोगों को ऐसा लगता है कि ये भारत का अभी तक का सबसे बेहतर तेज गेंदबाजी अटैक है लेकिन शोएब अख्तर का ऐसा नहीं मानना है और उन्होंने इस पर कहा कि “मुझे नहीं लगता कि ये भारत का सबसे अच्छा पेस अटैक है लेकिन मैं इतना जरुर कहना चाहूँगा कि ये बेहतर गेंदबाज होते जायेंगे एक समय के बाद जिसके बाद भारत अपने को एक अच्छा तेज गेंदबाज देश बता सकता है.”
ये गेंदबाज अच्छा था लेकिन
शोएब अख्तर ने भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज़ वरुण एरोन के बारे में बोलते हुए आगे कहा कि “मुझे लगता था कि वरुण एरोन, उमेश यादव और मोहम्मद शमी आने वाले समय में भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज होंगे विदेशी दौरों पर लेकिन एरोन के साथ फिटनेस का इशू रहता है और उमेश कभी – कभी एक साधारण से तेज गेंदबाज से दीखते है जैसे वहाब रियाज़. भारतीय टीम पहले अपनी बल्लेबाजी के लिए जानी जाती थी लेकिन अब इस समय अपने गेंदबाजों के लिए भी जानी जाती है लेकिन फिर भी मैं कहना चाहता हूँ कि अभी उन्हें काफी लम्बा सफर तय करना है.”