शोएब अख्तर ने सलमान को मिली सजा पर जताई अपनी संवेदना
अद्यतन - अप्रैल 5, 2018 8:24 अपराह्न

बॉलीवुड के दबंग खान अभिनेता सलमान खान को आज जोधपुर हाई कोर्ट ने काले हिरण शिकार मामले में पांच साल के लिए कारावास की सजा सुना दी. सलमान को वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन कानून 1972 की धारा 51 के तहत ये सजा सुनाई गयीं है. उन्हें काले हिरण का शिकार कांकाणी गावं राजस्थान में जब बॉलीवुड फिल्म हम साथ – साथ है की शूटिंग सितम्बर 1998 में चल रही थी उस समय इस शिकार को करने के लिए सजा सुनाई गयीं है. अब इस सजा के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर ने सलमान कि इस सजा पर उनके प्रति संवेदना प्रकट की है और इस सजा को काफी बुरा बताया है.
इस समय शाहिद आफरीदी और कुछ भारतीय खिलाड़ी आपस में एक दूसरे पर जुबानी जंग से प्रहार कर रहे है जिसमें शाहिद आफरीदी के कश्मीर के उपर विवादित बयान के बाद उन्हें भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से काफी कुछ सुनना पड़ रहा है, लेकिन शोएब अख्तर के इस संदेश ने सभी को अचम्बे में दाल दिया क्योंकि उन्होंने भारतीय अभिनेता को अपना समर्थन दिया है.
शोएब को लगा बुरा
शोएब अख्तर को सलमान की सजा सुनने के बाद काफी बुरा लगा और उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्विट करके अपने इस दुःख को भी प्रकट किया. शोएब के अनुसार पांच साल के लिए इस अभिनेता को जेल में डालना काफी खराब आदेश है. शोएब ने साथ ही ये भी कहा कि उनके फैन्स और परिवार वालों को इससे काफी तकलीफ होगी साथ ही उन्हें इस निर्णय काफी दिक्कत भी होने वाली है.
अपने इस ट्विट में उन्होंने लिखते हुए कहा कि “मुझे ये सुनकर बेहद दुःख हो रहा है कि मेरे दोस्त सलमान खान को 5 साल के लिए जेल की सज़ा सुनाई गयीं है. हमें भारतीय कोर्ट के इस निर्णय का पूरा सम्मान करना चाहिए लेकिन फिर भी मुझे ऐसा लगता है कि यह सजा काफी खराब है मेरी संवेदना इस समय उनके परिवार वालों और फैन्स के साथ पूरी है और मुझे ऐसा लगता है कि वह इस सजा से जल्द ही निकल जायेंगे.”
यहाँ पर देखिये शोएब अख्तर का ट्विट
Really Sad to see my friend Salman khan sentenced for 5 year But the Law must take its course & we got to respect the decision of honourable court of India but i still think punishment is to harsh but my heart goes to his family & fans ..
Am sure he will out soon ..— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) April 5, 2018