'क्यों करते हो विराट की इतनी तारीफ'- फैन के इस सवाल पर शोएब अख्तर ने दिया करारा जवाब - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘क्यों करते हो विराट की इतनी तारीफ’- फैन के इस सवाल पर शोएब अख्तर ने दिया करारा जवाब

शोएब अख्तर ने कहा कि विराट कोहली जब अपने दिमाग से सोचेगा तो अच्छा प्रदर्शन करेगा।

Shoaib Akhtar And Virat (Image Credit- Getty Images)
Shoaib Akhtar And Virat Kohli (Image Credit- Getty Images)

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आज कई युवा खिलाड़ियों के आइडियल बन चुके हैं। वहीं पूर्व क्रिकेटर्स भी उनकी तारीफ करते नहीं थकते हैं। कोहली के चाहने वालों में से एक बड़ा नाम पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज शोएब अख्तर का भी है। अख्तर अक्सर समय-समय पर विराट कोहली की खूब तारीफ करते रहते हैं और उन्हें बेहतरीन खिलाड़ी भी मानते हैं।

दरअसल हाल ही में शोएब अख्तर ने एक मीडिया हाउस को दिए इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया कि वह क्यों विराट कोहली के बारे में इतनी बात करते हैं और क्यों उन्हें अक्सर बेहतरीन खिलाड़ी का दर्जा देते हैं।

विराट कोहली की तारीफ क्यों ना करूं- शोएब अख्तर 

पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने सुनो मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि, “आपको यह देखने की जरूरत है कि विराट कोहली ने लगभग 40 शतक रन चेज में बनाए हैं। अक्सर लोग कहते हैं कि तुम विराट की बहुत तारीफ करते रहते हो, मैं कहता हूं कैसे ना करूं? मुझे ऐसा क्यों नहीं करना चाहिए? एक समय ऐसा भी था जब टीम इंडिया विराट कोहली के शतकों के बदौलत मैच जीतती थी।”

टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली ने किया था शानदार प्रदर्शन: अख्तर 

वहीं पूर्व पाक गेंदबाज ने आगे कहा कि, “देखिए, मेरा मानना ​​है कि सचिन तेंदुलकर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं, लेकिन एक कप्तान के रूप में, वह हारे हुए लग रहे थे। उन्होंने खुद ही कप्तानी भी छोड़ दी थी। शोएब ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, मैं अपने एक दोस्त से विराट कोहली के बारे में बात कर रहा था और हम उसी पर चर्चा कर रहे थे।”

उन्होंने आगे कहा कि, मैंने पहले भी कहा था कि जब वह (विराट कोहली) अपने दिमाग से सोचेगा, तो वह बेहतर प्रदर्शन करेगा। जब उनका माइंड फ्री हुआ तो उन्होंने टी-20 विश्व कप में जबरदस्त प्रदर्शन भी किया। ऐसा लग रहा था कि भगवान ने उस टूर्नामेंट का आयोजन उनकी शानदार वापसी करने के लिए ही किया हो।

close whatsapp