भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज-
इतनी खराब गेंद पर आउट होने के बाद लिटन दास खुद की किस्मत पर नहीं कर पाए भरोसा
इस मुकाबले में बांग्लादेश अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और 204 रन पर ऑलआउट हो गई।
अद्यतन - Oct 31, 2023 6:36 pm

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 31वां मुकाबला पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है। दोनों ही टीमों के लिए इस मैच को जीतना बेहद जरूरी है। पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।
इस मुकाबले में बांग्लादेश अच्छी बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और 204 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में बांग्लादेश टीम के बेहतरीन बल्लेबाज लिटन दास बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और 64 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 45 रन बनाए। हालांकि, लिटिल दास जिस गेंद पर आउट हुए वो विकेट वाली गेंद नहीं थी और खुद बांग्लादेशी खिलाड़ी अपना विकेट गंवाने के बाद काफी देर तक क्रीज पर खड़े रहे।
उन्हें खुद यकीन नहीं हो रहा था कि इस गेंद पर वो आउट कैसे हो गए। इफ्तिखार अहमद ने काफी साधारण गेंद लिटन दास को फेंकी थी जिसपर वो कड़ा प्रहार कर सकते थे लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया और उन्होंने उस गेंद को काफी हल्के हाथों के साथ खेला। लेकिन यही उनसे बड़ी गलती हो गई और गेंद सीधा फील्डर के पास गई जहां उसने यह कैच काफी आसान तरीके से पकड़ा।
पाकिस्तान को मुकाबला जीतने के लिए 205 रनों की जरूरत
आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक पाकिस्तान ने 6 मैच खेले हैं जिसमें से दो में उन्होंने जीत दर्ज की जबकि चार में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, बांग्लादेश ने अभी तक इस टूर्नामेंट में छह मुकाबले खेले हैं जिसमें से एक में टीम ने जीत दर्ज किया जबकि 5 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
पाकिस्तान इस महत्वपूर्ण टूर्नामेंट की अंक तालिका में सातवें पायदान पर है जबकि बांग्लादेश 9वें स्थान पर। दोनों में से जो भी टीम इस मैच को हारेगी वो पूरी तरह से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी। दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अभी तक इस टूर्नामेंट में काफी निराशाजनक रहा है लेकिन इस मुकाबले को वो जरूर अपने नाम करना चाहेगी।
विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो