NZ vs NED: मिचेल सैंटनर का यह छक्का रहा Shot Of The Day - क्रिकट्रैकर हिंदी

NZ vs NED: मिचेल सैंटनर का यह छक्का रहा Shot Of The Day

इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 7 विकेट होकर 322 रन बनाए।

NZ vs NED (Pic Source-Twitter)
NZ vs NED (Pic Source-Twitter)

इस समय आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 6वां मुकाबला न्यूजीलैंड और नीदरलैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 7 विकेट होकर 322 रन बनाए।

बता दें, न्यूजीलैंड की ओर से तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जड़े। टीम की ओर से विल यंग, रचिन रवींद्र और कप्तान टॉम लाथम ने महत्वपूर्ण अर्धशतक चढ़े जिसकी वजह से न्यूजीलैंड नीदरलैंड के खिलाफ बड़ा स्कोर बना पाई। विल यंग ने 80 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 70 रनों की बहुमूल्य पारी खेली। रचिन रवींद्र ने 51 गेंदों में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 51 रन बनाए जबकि कप्तान टॉम लाथम ने 46 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

इस मैच में न्यूजीलैंड की ओर से मिचेल सैंटनर ने भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की और अपनी टीम के लिए 17 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 36 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अंत में आकर अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए। यही नहीं मिचेल सैंटनर ने बस डी लीडे के अंतिम ओवर की अंतिम दो गेंदों पर 2 छक्के जड़े। पहला छक्का उन्होंने काफी ताकत से मारा जो सीधा स्टैंड्स पर जाकर गिरा।

बस डी लीडे के हाथ से यह गेंद फिसल गई थी और अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया। फ्री हिट पर मिचेल सैंटनर ने फिर से छक्का जड़ा।

यह रही वीडियो:

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

बता दें, न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए काफी बड़ा स्कोर बना दिया है और अब नीदरलैंड को यह मैच जीतने के लिए 323 रनों की जरूरत है। हालांकि इस समय नीदरलैंड काफी खराब स्थिति में है और अभी यहां से उनके लिए मुकाबला जीतना बहुत ही मुश्किल है।

हालांकि अभी कुछ भी कहना सही नहीं होगा। जहां एक तरफ आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को हराया था वहीं दूसरी ओर नीदरलैंड को अपने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए