केएल राहुल को अकेला छोड़ देना चाहिए, उन्हें पता है इस समय उनके साथ क्या हो रहा है: मुरली विजय - क्रिकट्रैकर हिंदी

केएल राहुल को अकेला छोड़ देना चाहिए, उन्हें पता है इस समय उनके साथ क्या हो रहा है: मुरली विजय

मुरली विजय को पूरा भरोसा है कि केएल राहुल जबरदस्त वापसी करेंगे।

Murali Vijay and KL Rahul (Pic Source-Twitter)
Murali Vijay and KL Rahul (Pic Source-Twitter)

पूर्व सलामी बल्लेबाज मुरली विजय का मानना है कि भारतीय टीम के बेहतरीन खिलाड़ी केएल राहुल को पता है कि इस समय वो बहुत ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उन्हें थोड़े समय के लिए अकेला छोड़ देना चाहिए। मुरली विजय को पूरा भरोसा है कि केएल राहुल जबरदस्त वापसी करेंगे।

पूर्व भारतीय बल्लेबाज के मुताबिक एक क्रिकेटर के करियर में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। उन्होंने सभी लोगों से यह अपील की है कि इस खराब समय में वो केएल राहुल की आलोचना ना करें और उन्हें अकेला छोड़ दें।

हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक इंटरव्यू में विजय ने कहा कि, ‘ केएल राहुल को पता है कि इस समय उनके साथ चीजें सही नहीं चल रही है और उन्हें भी जबरदस्त वापसी करनी है। मुझे लगता है कि केएल राहुल को अकेला छोड़ देना चाहिए और उनकी आलोचना नहीं करनी चाहिए। एक क्रिकेटर के साथ यह सब होता रहता है। मेरे हिसाब से केएल राहुल को इन सब चीजों को लेकर ज्यादा नहीं सोचना चाहिए और उन्हें शुरुआत से चीजों को शुरू करना चाहिए। ऐसा करने से वो जबरदस्त वापसी करेंगे।’

युवा सलामी बल्लेबाजों को लेकर मुरली विजय ने किया बड़ा बयान

जब मुरली विजय से यह पूछा गया कि भारतीय टीम का अगला बल्लेबाज सुपरस्टार कौन हो सकता है तो उन्होंने कहा कि जो भी खिलाड़ी इस समय भारतीय टीम की ओर से खेल रहे हैं वो सब सुपरस्टार हैं। मुरली विजय को शुभमन गिल और पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी बहुत अच्छी लगी है। उन्होंने यह भी कहा कि ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने भी भारतीय टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।

विजय ने कहा कि, ‘कुल 15 सुपरस्टार भारत के लिए खेल रहे हैं। अगर आप भारत के लिए खेल रहे हैं तो मेरे लिए आप पहले से ही सुपरस्टार हैं। कला को देखकर बात की जाए तो मुझे पृथ्वी शॉ और शुभमन गिल की बल्लेबाजी बहुत ही अच्छी लगी। यह सब टॉप के खिलाड़ी है। ऋषभ पंत ने भी भारतीय क्रिकेट के लिए काफी अच्छा काम किया है। उम्मीद करता हूं कि वो जल्द से जल्द पूरी तरह से ठीक हो जाए। श्रेयस अय्यर भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।’

close whatsapp