बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर उनके बचपन के कोच ने दिया बड़ा बयान
हाल ही में संपन्न हुई बांग्लादेश में 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में भारत ने मेजबान को 2-0 से क्लीनस्वीप किया।
अद्यतन - दिसम्बर 26, 2022 3:55 अपराह्न

हाल ही में संपन्न हुई बांग्लादेश में 2 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में भारत ने मेजबान को 2-0 से क्लीनस्वीप किया। मीरपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 3 विकेट से जीत दर्ज की। बता दें, भारत ने पहला टेस्ट 188 रन से अपने नाम किया था। जहां एक तरफ भारतीय खिलाड़ियों ने इसमें शानदार प्रदर्शन किया वहीं विराट कोहली का बल्ला दोनों टेस्ट मैच में खामोश रहा।
कोहली के इसी प्रदर्शन को लेकर उनके बचपन के कोच ने बड़ा बयान दिया है। बता दें, कोहली ने चट्टोग्राम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 1 रन और 19* रन बनाए जबकि मीरपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 24 रन और 22 गेंदों में मात्र 1 रन की पारी खेली। दोनों टेस्ट मैच में विराट कोहली को स्पिनरों के सामने परेशान होते हुए देखा गया और इसी को लेकर राजकुमार शर्मा जो इस शानदार बल्लेबाज के बचपन के कोच हैं उन्होंने कहा कि कोहली को थोड़े अलग रवैए से खेलना चाहिए था।
यह देखकर काफी बुरा लगा कि विराट कोहली जैसा बल्लेबाज बांग्लादेशी स्पिनरों के सामने काफी दबाव महसूस कर रहा था: राजकुमार शर्मा
राजकुमार शर्मा ने इंडिया न्यूज़ स्पोर्ट को बताया कि, ‘ जब भी कोई बल्लेबाज आउट होता है तो उनके चेहरे पर निराशा देखी जा सकती है। विराट कोहली जैसे आक्रामक खिलाड़ी का इस तरीके से आउट होना सही नहीं है। इस स्तर के बल्लेबाज को बांग्लादेशी स्पिनर के सामने परेशान होते हुए देखना काफी बुरा लगता है। उनको अलग उद्देश्य के साथ बल्लेबाजी करनी चाहिए थी।’
राजकुमार शर्मा ने आगे कहा कि, ‘ जब मिड ऑन और मिड ऑफ के फील्डर सर्कल के अंदर थे तब उन्हें थोड़ा और खुलकर खेलना चाहिए था। इससे स्पिनरों के ऊपर दबाव आ जाता और फिर आप काफी लंबी पारी खेल सकते थे। आपको कुछ अलग हटकर शॉट खेलने चाहिए थे जैसे स्लॉग स्वीप या गेंद पर स्वीप मारना।’
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 चक्र की बात की जाए तो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने के बाद उन्होंने अपनी जगह पक्की कर ली है। अब टीम दूसरे नंबर पर पहुंच चुकी है। पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है।
अब भारतीय टीम को फरवरी-मार्च 2023 में अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया इस समय दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेल रही है जिसका दूसरा मुकाबला आज से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में शुरू हो चुका है।