प्यार की पिच पर बोल्ड हुए श्रेयस गोपाल, शुरू की नई पारी
श्रेयस गोपाल ने शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया।
अद्यतन - नवम्बर 25, 2021 1:51 अपराह्न

IPL में लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स टीम के साथ जुड़े हुए स्पिन गेंदबाज श्रेयस गोपाल ने अपने जीवन की नई पारी की शुरूआत कर दी है, जी हां गोपाल शादी के बंधन में बंध चुके हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद साझा की और सोशल मीडिया के जरिए फैन्स को ये शानदार खबर दी। वहीं अब गोपाल और उनकी लाइफ पार्टनर की तस्वीरों को खासा पसंद भी किया जा रहा है।
श्रेयस गोपाल ने शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया
फिरकी के इस युवा फनकार ने अपनी गर्लफ्रेंड निकिता शिवा के साथ 7 फेरे लिए हैं, जहां गोपाल ने काफी समय पहले अपनी लेडी लव को खास अंदाज में प्रपोज किया था और अब उन्होंने अपने जीवन की नई पारी की शुरूआत की है। दूसरी ओर गोपाल की पत्नी यानी की निकिता शिवा भी सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती है और उनकी गोपाल के साथ कई तस्वीरें भी हैं।
*श्रेयस गोपाल ने शादी की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया।
*इस स्पिन गेंदबाज ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों के साथ लिखा- 24.11.2021
*निकिता शिव और श्रेयस गोपाल तस्वीरों में लग रहे हैं काफी खूबसूरत।
*दोनों ने अपने खास दिन के लिए पिंक कलर की ड्रेस पहनी है।
शादी का सोशल मीडिया पोस्ट
अगस्त में की थी सगाई
स्पिन गेंदबाज श्रेयस गोपाल ने निकिता शिव से अगस्त महीने में ही सगाई कर ली थी, जिसका ऐलान भी उन्होंने सोशल मीडिया पर ही किया था। जहां इस पोस्ट में स्पिन गेंदबाज ने अलग-अलग तस्वीरों को साझा किया था और तारीख के साथ एक खास संदेश भी निकिता के लिए लिखा था। साथ ही इन तस्वीरों में ये कपल एक दूसरे को फूल देते हुए और केक काटते हुए नजर आया था, फिलहाल गोपाल राजस्थान की टीम की तरफ से IPL टीम का हिस्सा हैं।
सगाई का सोशल मीडिया पोस्ट
The past years wouldn't be the same without you!😇
More than excited to be taking this step forward with you. Can't wait to start our lives together ❤️
To us🥂
11.08.2021#engaged #NikisaidYas pic.twitter.com/eBo9um3EDS
— Shreyas Gopal (@ShreyasGopal19) August 12, 2021