धनश्री वर्मा के साथ फिर दिखे श्रेयस अय्यर, फैन्स ने पूछा- चहल जी कहां हैं भाई?
धनश्री वर्मा भी शामिल हुई हैं शार्दुल ठाकुर की शादी के कार्यक्रमों में।
अद्यतन - फरवरी 27, 2023 3:37 अपराह्न

स्पिन गेंदबाज युजी चहल की वाइफ यानी की धनश्री वर्मा सोशल मीडिया स्टार हैं, जहां आए दिन वो अपनी हॉट तस्वीरों से इंटरनेट का पारा हाई रखती है। लेकिन इस बार धनश्री एक पोस्ट को लेकर खबरों में बनी हुई है, जहां फैन्स ने इस पोस्ट के कमेंट बॉक्स में युजी की वाइफ से कुछ तीखे सवाल भी पूछ लिए हैं।
युजी चहल और धनश्री की तलाक की उड़ी थी अफवाह
जी हां, साल 2022 में एक खबर तेजी से वायरल हुई थी, जिसमें दावा किया गया था कि धनश्री वर्मा और युजी चहल ने कोर्ट में तलाक फाइल किया है। लेकिन बाद में कपल ने इन खबरों को अफवाह करार दिया था, साथ ही सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर पोस्ट भी शेयर किया था।
धनश्री वर्मा की ये तस्वीर देख युजी चहल हो सकते हैं आग-बबूला!
*धनश्री वर्मा भी शामिल हुई हैं शार्दुल ठाकुर की शादी के कार्यक्रमों में।
*वहीं धनश्री ने तस्वीर पोस्ट की, जिसमें रोहित और श्रेयस अय्यर भी थे।
*फैन्स ने कमेंट कर पूछा- ये अय्यर क्यों हैं तस्वीर में, चहल कहां गया।
*इससे पहले धनश्री वर्मा और श्रेय्यस अय्यर का डांस वीडियो हुआ था वायरल।
सोशल मीडिया पर धनश्री वर्मा ने ये तस्वीरें की शेयर
श्रेयस अय्यर ने शार्दुल के लिए गाया गाना
दूसरी ओर KKR टीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें श्रेयस अय्यर शार्दुल ठाकुर के लिए केसरिया गाना गा रहे थे और इस गाने पर ठाकुर अपनी वाइफ के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे थे।