कप्तान हो तो रोहित शर्मा जैसा, पुजारा को बचाने के लिए खुद आउट हुए हिटमैन
दूसरे टेस्ट मैच के तीसरा दिन टीम इंडिया 115 रनों के टारगेट का पीछा कर रही है।
अद्यतन - फरवरी 19, 2023 1:19 अपराह्न

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया एक और टेस्ट मैच जीतने के करीब है, इस बीच हिटमैन और बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के बीच 22 गज की पट्टी पर कुछ ऐसा हो गया जो जमकर सुर्खियां बटोर रहा है। साथ ही अब सोशल मीडिया पर कप्तान रोहित की जमकर तारीफ हो रही हैं, साथ ही फैन्स थोड़े निराश भी हैं।
चेतेश्वर पुजारा के लिए खास था ये टेस्ट मैच
जी हां, टीम इंडिया के लिए टेस्ट में स्पेशल बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के लिए दिल्ली का मुकाबला काफी दिल के करीब है, जहां इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी ये टेस्ट मैच पुजारा का 100वां टेस्ट मैच है लेकिन वो अपने 100वें टेस्ट मैच में पहली पारी में बिना खाता खोले आउट हो गए थे।
क्या बात है! दोस्ती-दोस्ती में पुजारा के लिए आउट हुए रोहित शर्मा
*दूसरे टेस्ट मैच के तीसरा दिन टीम इंडिया 115 रनों के टारगेट का पीछा कर रही है।
*इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा हुए आज रन आउट, शानदार लय में थे।
*2 रन लेने के चक्कर में हुए रन आउट, पुजारा को बचाया और फिर हिटमैन हुए रन आउट।
*दूसरे रन के लिए पहले दौड़े फिर पुजारा को किया मना, लेकिन बाद में खुद की गलती मानी।
कप्तान रोहित शर्मा कुछ ऐसे हुए रन आउट
@ImRo45 Run out in IND vs AUS 2nd Test match #Rohitsharma #IndVsAus2023 #IndvsAus2ndtest #BGT2023 pic.twitter.com/qmZIhSyHKf
— sportsliveresults (@Ashishs92230255) February 19, 2023
जडेजा ने आज अपना काम शानदार तरीके से किया
दूसरी ओर आज एक बार फिर से ऑस्ट्रलिया के बल्लेबाजों ने सर जडेजा के सामने अपने घुटने टेक दिए, टेस्ट मैच के तीसरे दिन जडेजा ने कुल 7 बल्लेबाजों को आउट किया और एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।