सिंगल, डबल्स नहीं सिर्फ चौकों-छक्कों में डील कर रहे हैं अय्यर और गिल, भारत 400 की ओर.... - क्रिकट्रैकर हिंदी

सिंगल, डबल्स नहीं सिर्फ चौकों-छक्कों में डील कर रहे हैं अय्यर और गिल, भारत 400 की ओर….

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए गायकवाड़।

Shubman Gill & Shreyas Iyer (Photo Source: Getty Images)
Shubman Gill & Shreyas Iyer (Photo Source: Getty Images)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच इस वक्त इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जा रहा है। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में इस मैच में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। उनका ये फैसला फिलहाल कहीं से भी सही साबित होता हुआ नजर नहीं आ रहा है।

दरअसल इस मैच में भारतीय टीम ने पहले शानदार शुरुआत की। रुतुराज गायकवाड़ और शुभमन गिल की जोड़ी ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। 8 रन के निजी स्कोर पर गायकवाड़ जोश हेजलवुड के हाथों आउट हो गए। इसके बाद नंबर तीन पर खराब फॉर्म से जूझ रहे श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए आए।

चौकों-छक्कों में डील कर रहे हैं अय्यर और गिल

शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की जोड़ी ने उसके बाद से आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करना शुरू किया। पहले पॉवरप्ले में टीम इंडिया का स्कोर 80/1 था। इस वक्त जिस तरह से दोनों बल्लेबाज बल्लेबाजी कर रहे हैं उसको देखकर यह कहना गलत नहीं होगा की टीम इंडिया इस मैच में आसानी से 400 रनों का आंकड़ा पार कर लेगी।

मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक भारत 20 ओवर में 160 रन बना चूका है। दोनों बल्लेबाज इस वक्त सिर्फ चौकों छक्कों में डील कर रहे हैं। शुभमन गिल 73 तो वहीं श्रेयस अय्यर 74 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज इस मैच में अब अपना शतक पूरा करने की कोशिश करेंगे। दोनों बल्लेबाजों के बीच अब तक 150 रनों से अधिक की साझेदारी हो चुकी है।

दूसरे मुकाबले के लिए भारत की प्लेइंग XI: शुभमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा

close whatsapp