Shreyas Iyer Punjab Kings IPL 2025

Punjab Kings ने कर दिया ऐलान, Shryeas Iyer होंगे IPL 2025 के लिए टीम के कप्तान

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को 26.75 करोड़ में खरीदा था।

Shreyas Iyer (Image Credit- Twitter X)
Shreyas Iyer (Image Credit- Twitter X)

पंजाब किंग्स (PBKS) ने रविवार को स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के आगामी सीजन के लिए टीम का नया कप्तान नियुक्त किया। पंजाब किंग्स ने पिछले साल हुए मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर के लिए काफी बड़ी बोली लगाई थी। पंजाब ने उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स ने भी अनुभवी खिलाड़ी के लिए बोली लगाई थी।

श्रेयस अय्यर मुख्य कोच रिकी पोंटिंग के साथ मिलकर काम करेंगे, जिनके साथ वह दिल्ली कैपिटल्स में थे और तब टीम 2020 आईपीएल के फाइनल तक पहुंची थी। ऐसे में अब पंजाब के फैंस यही उम्मीद लगाए बैठे हैं कि अय्यर के आने से उनकी टीम की किस्मत बदलेगी और वो पंजाब को इस साल पहला खिताब दिलाएंगे।

Shreyas Iyer ने Punjab Kings फ्रेंचाइजी का व्यक्त किया आभार

कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) को पिछले सीजन चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स मैनेजमेंट का आभार व्यक्त किया। श्रेयस ने कहा, “मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि टीम ने मुझ पर अपना विश्वास जताया है। मैं कोच पोंटिंग के साथ फिर से काम करने के लिए उत्सुक हूं। टीम मजबूत दिख रही है, जिसमें खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण है। मुझे उम्मीद है कि टीम प्रबंधन द्वारा दिखाए गए भरोसे को हम अपना पहला खिताब दिलाकर सही साबित करेंगे”

श्रेयस अय्यर पहली बार 2018 में आईपीएल में कप्तान बने थे। वह बीच सीजन में गौतम गंभीर की जगह दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन बने थे। उनकी कप्तानी में दिल्ली ने सात साल बाद 2019 में प्लेऑफ तक पहुंचने में कामयाब रही थी। लेकिन क्वालीफायर-2 में दिल्ली को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

श्रेयस अय्यर की अगुवाई में दिल्ली की टीम पहली बार 2020 में आईपीएल फाइनल में पहुंची। लेकिन खिताबी मुकाबले में मुंबई से हार का सामना करना पड़ा। वहीं 2022 में श्रेयस अय्यर को कोलकाता ने खरीदा था, जहां पर उन्होंने दो सीजन कप्तानी की और पिछले सीजन टीम को चैंपियन भी बनाया। श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स फ्रेंचाइजी के 16वें कप्तान हैं।

close whatsapp