श्रेयस अय्यर ने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ फरवरी 2022 के खिताब को किया अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

श्रेयस अय्यर ने ICC प्लेयर ऑफ द मंथ फरवरी 2022 के खिताब को किया अपने नाम

अमेलिया केर्र को महिला कैटेगिरी में फरवरी 2022 का प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब दिया गया है।

Shreyas Iyer (Photo source: Twitter)
Shreyas Iyer (Photo source: Twitter)

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने फरवरी 2022 के महीने में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में पुरुष कैटेगिरी में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने जहां इस खिताब को अपने नाम किया है। वहीं महिला कैटेगिरी में इस खिताब को न्यूजीलैंड की अमेलिया केर्र जीतने में कामयाब रही हैं। श्रेयस अय्यर का फरवरी महीने में बल्ले से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में 57, 74 और 73 कनों की नाबाद पारी खेली थी।

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के दौरान श्रेयस अय्यर को नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने का मौका मिला था, जिसका उन्होंने पूरी तरह से लाभ उठाते हुए खुद को साबित किया। पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान कंधे में लगी चोट के चलते श्रेयस अय्यर लंबे समय तक भारतीय टीम से बाहर रहे थे। लेकिन उसके बाद साल 2021 के अंत में उन्होंने एकबार फिर से टीम में वापसी की।

इस बार ICC ने फरवरी 2022 के प्लेयर ऑफ मंथ के लिए श्रेयस अय्यर के अलावा यूएई टीम के बल्लेबाज वृत्या अरविंद और नेपाल के ऑलराउंडर खिलाड़ी दीपेंद्र को नॉमिनेट किया था। वहीं इस वोटिंग पैनल के सदस्य पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी रसेल अर्नोल्ड ने अय्यर की तारीफ करते हुए कहा कि, फरवरी महीने में श्रेयस ने काफी शानदार बल्लेबाजी प्रदर्शन किया। जिसमें उन्होंने विपक्षी टीम के गेंदबाजों पर अपना पूरा दबाव बनाकर रखा हुआ था।

न्यूजीलैंड की युवा खिलाड़ी अमेलिया केर्र ने जीता महिला कैटेगिरी में यह खिताब

वहीं फरवरी 2022 प्लेयर ऑफ द मंथ का पुरस्कार महिला कैटेगिरी में न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम की युवा खिलाड़ी अमेलिया केर्र ने इस खिताब को अपने नाम किया। जिसमें उन्होंने भारत के खिलाफ हुई 5 मैचों की वनडे सीरीज के दौरान 33, नाबाद 119, 67, नाबाद 68 और 66 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा अमेलिया ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए पूरी सीरीज में कुल 7 विकेट अपने नाम किए थे। महिला कैटेगिरी में अमेलिया के अलावा मिताली राज और दीप्ति शर्मा को भी नॉमिनेट किया गया था।

close whatsapp