Shreyas Iyer

IPL 2024: बतौर कप्तान कैसा है Shreyas Iyer का रिकॉर्ड, क्या कहते हैं आंकड़े? सब जानिए यहां

IPL 2024 में केकेआर टीम की अगुवाई श्रेयस अय्यर करते हुए नजर आएंगे

Shreyas Iyer (Image Credit- IPL/X)
Shreyas Iyer (Image Credit- IPL/X)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां संस्करण 22 मार्च से शुरू होने वाला है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो वह अपने अभियान की शुरुआत 23 मार्च को हैदराबाद के खिलाफ करेगा।

इस सीजन केकेआर टीम की अगुवाई श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) करते हुए नजर आएंगे। पिछले सीजन वह चोट के कारण टूर्नामेंट में नहीं खेल पाए थे, तो उनकी जगह नितीश राणा ने टीम की कमान संभाली थी।

इससे पहले Shreyas Iyer के आईपीएल 2024 से पहले पूरी तरह से फिट नहीं होने की खबरें थीं, लेकिन अब साफ हो गया है कि वह टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध होंगे। KKR ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अय्यर के आगमन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।

IPL में बतौर कप्तान Shreyas Iyer के आंकड़े

श्रेयस अय्यर के आईपीएल में कप्तानी आंकड़ों की बात करें तो यह ठीक ठाक रहा है। उन्होंने ओवरऑल कुल 55 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें से टीम को 29 में जीत मिली है, जबकि 26 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान उनका जीत प्रतिशत 52.73 रहा है।

इन मैचों में से अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 41 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 23 मैचों में जीत और 18 मैचों में हार मिली है। इस दौरान जीत प्रतिशत 56.10 रहा है।

वहीं उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 14 मैचों में कप्तानी की है। जिसमें टीम को 6 में जीत और 8 में हार का सामना करना पड़ा है। इस दौरान जीत प्रतिशत 42.85 का रहा है।

आपको बता दें कि श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में 2020 में दिल्ली कैपिटल्स को फाइनल तक पहुंचाया था, लेकिन मुंबई इंडियंस के हाथों हार मिली थी।

KKR ने दो बार जीता खिताब

केकेआर टीम की बात करें उसने दो बार आईपीएल खिताब जीता है। गौतम गंभीर की कप्तानी में फ्रेंचाइजी ने 2012 और 2014 में आईपीएल ट्रॉफी जीती। 2023 सीजन में उनके प्रदर्शन की बात करें तो KKR ने 14 मैचों में सिर्फ 6 मुकाबले ही जीते थे, जबकि 8 में हार मिली थी। वह प्लेऑफ में अपनी जगह नहीं बना सका था और अंकतालिका में सातवें पायदान पर रहा।

IPL 2024 के लिए कोलकाता की टीम

श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, रहमानुल्लाह गुरबाज, रिंकू सिंह, केएस भरत, रहमानुल्लाग गुरबाज, फिल सॉल्ट, अंकृष रघुवंशी, शेरफाने रदरफोर्ड, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, नीतिश राणा, वेंकटेश अय्यर, अनूकुल रॉय, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, सुनील नरेन, वैभव अरोड़ा, चेतन साकरिया, हर्षित राणा, सुयश शर्मा, मिचेल स्टार्क, साकिब हुसैन, मुजीब उर रहमान

 

close whatsapp