Mumbai vs Vidarbha, Final: रणजी ट्राॅफी के फाइनल में श्रेयस अय्यर हुए फेल, विदर्भ के खिलाफ मुंबई की हालत खस्ता  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Mumbai vs Vidarbha, Final: रणजी ट्राॅफी के फाइनल में श्रेयस अय्यर हुए फेल, विदर्भ के खिलाफ मुंबई की हालत खस्ता 

7 रन बनाकर आउट हुए अय्यर

Shreyas Iyer (Image Credit- Twitter X)
Shreyas Iyer (Image Credit- Twitter X)

Ranji Trophy 2023-24 Final: जारी रणजी ट्राॅफी के सीजन के फाइनल मैच एक बार फिर से अनुभवी भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) फेल साबित हो गए हैं। श्रेयस 15 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए। गौरतलब है कि आज 10 मार्च से मुंबई और विदर्भ के बीच आइकोनिक वानखेड़े स्टेडियम में रणजी ट्राॅफी का फाइनल मैच खेला जा रहा है।

विदर्भ ने टाॅस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया है। दूसरी ओर, पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की हालत विदर्भ के खिलाफ कुछ खास नजर नहीं आ रही है। मुंबई की मजबूत बल्लेबाजी विदर्भ के खिलाफ कोलेप्स होती हुई दिखा रही है।

हालांकि, मुंबई के लिए सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शाॅ और भूपेन लालवानी ने शानदार शुरूआत करते हुए पहले विकेट के लिए 81 रन जोड़े, लेकिन भूपेन के 37 रनों पर आउट होने के बाद, मुंबई के बल्लेबाज एक के बाद एक आउट होते हुए चले गए।

मुंबई ने 111 रनों के कुल स्कोर तक अपने टाॅप ऑर्डर के 6 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। मुशीर खान 6, कप्तान अंजिक्य रहाणे 7, श्रेयस अय्यर 7 और विकेटकीपर हार्दिक तोमेर 5 रन बनाकर आउट हो चुके हैं।

दूसरी ओर, आपको मैच का हाल बताएं तो खबर लिखे जाने तक पहले दिन चाय के समय तक मुंबई ने 57 ओवर बाद 8 विकेट के नुकसान पर 202 रन बना लिए हैं। क्रीज पर इस समय शार्दुल ठाकुर 58* और तुषार देशपांडे 10* बनाकर मौजूद हैं। विदर्भ के लिए अभी तक हर्ष दूबे और यश ठाकुर को 2-2 विकेट मिले। इसके अलावा उमेश यादव व आदित्य ठाकरे को 1-1 विकेट मिला।

रणजी ट्राॅफी के पूरे सीजन में फेल साबित हुए हैं श्रेयस

दूसरी ओर, जारी रणजी सीजन में श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी तो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले उन्होंने आंध्र प्रदेश के खिलाफ 48 रनों की पारी खेली थी। तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से ड्राॅप होने के बाद वह सेमीफाइनल मुकाबले में तमिलनाडु के खिलाफ 3 और फाइनल मैच में सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हो गए हैं।

close whatsapp