श्रेयस अय्यर थे वर्ल्ड कप स्टैंडबाय में, अब बत्तखों के साथ खेलने को हैं मजबूर
एशिया कप के बाद टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी स्टैंडबाय सूची में थे श्रेयस अय्यर।
अद्यतन - नवम्बर 2, 2022 1:41 अपराह्न

बल्लेबाज श्रेयस अय्यर लगातार रन बना रहे हैं, लेकिन वो बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया के अंतिम 15 में जगह नहीं बना पा रहे हैं। एशिया कप के बाद टी-20 वर्ल्ड कप में भी इस खिलाड़ी के साथ ऐसा ही हुआ, वहीं अब वो घरेलू क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं और आगे आने वाली सीरीज के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं।
श्रेयस अय्यर का नाम हर बार आ जाता हैं स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में
श्रेयस अय्यर इस साल हुए एशिया कप 2022 के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों की सूची में थे, उसके बाद टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ था और ये खिलाड़ी इसमें भी स्टैंबाय की सूची में आ गया।
श्रेयस अय्यर को नहीं भेजा ऑस्ट्रेलिया, घरेलू क्रिकेट खेलने को हुए मजूबर
*एशिया कप के बाद टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी स्टैंडबाय सूची में थे श्रेयस अय्यर।
*लेकिन बोर्ड ने अय्यर और रवि बिश्नोई को नहीं भेजा वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया।
*जिसके बाद अब मुंबई टीम से सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं श्रेयस।
*सोशल मीडिया पर मुंबई टीम से जुड़े पोस्ट लगातार शेयर कर रहा है ये खिलाड़ी।
श्रेयस अय्यर खाली समय में अपने आप को खुश रखने की कोशिश में लगे हैं

अपनी घरेलू टीम के साथ जुड़ा वीडियो किया था हाल ही में शेयर
न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के अय्यर ने वापसी की है भारतीय टीम में
शिखर धवन (कप्तान), ऋषभ पंत (उपकप्तान), शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह , दीपक चाहर, कुलदीप सेन, उमरान मलिक
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी,ऋषभ पंत ,इशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी।