बल्ले से फ्लॉप होने के बाद सूर्यकुमार यादव की आड़ में सुर्खियां बटोर रहे हैं ऋषभ पंत; देखिए वीडियो - क्रिकट्रैकर हिंदी

बल्ले से फ्लॉप होने के बाद सूर्यकुमार यादव की आड़ में सुर्खियां बटोर रहे हैं ऋषभ पंत; देखिए वीडियो

ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे T20I मैच में केवल 6 रन बनाकर आउट हुए थे।

Suryakumar Yadav and Rishabh Pant (Image Source: Twitter Screengrab)
Suryakumar Yadav and Rishabh Pant (Image Source: Twitter Screengrab)

सूर्यकुमार यादव ने T20I क्रिकेट में अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 20 नवंबर को बे ओवल में 51 गेंदों में 111* रनों की तूफानी पारी खेली और भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरे T20I मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 65 रनों की जीत दर्ज करने में मदद की।

यह भारतीय बल्लेबाज के करियर का दूसरा T20I शतक था, और इसके साथ ही वह एक कैलेंडर वर्ष में T20I क्रिकेट में दो शतक बनाने वाले रोहित शर्मा (2018) के बाद दूसरे भारतीय क्रिकेटर बने। इस तूफानी पारी के बाद पूरा क्रिकेट जगत सूर्यकुमार यादव की तारीफ कर रहा है, ऐसे में ऋषभ पंत कैसे पीछे रह सकते हैं, लेकिन इस बार तो उन्होंने कैमरे का पूरा फायदा उठाते हुए अपनी तारीफ से सभी का ध्यान खिंचा है।

सूर्यकुमार यादव की आड़ में तारीफें बटोर रहे हैं ऋषभ पंत

ऋषभ पंत भले ही इस मैच में बल्ले के साथ फ्लॉप रहे, लेकिन उन्होंने सूर्यकुमार के प्रति अपने सौहार्द से सभी का दिल जीत लिया, और इस वाकये का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें, पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे T20I मैच में केवल 6 रन बनाकर आउट हुए थे।

दरअसल, भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ने ब्रॉडकास्टर्स के साथ सूर्यकुमार यादव के मिड-इनिंग इंटरव्यू में भांजी मारकर दुनिया के नंबर वन T20I बल्लेबाज के लिए चार शब्दों में जो प्रशंसा की, वो इस समय सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। इंटरव्यू के दौरान सूर्यकुमार के पास से गुजरते हुए ऋषभ पंत को यह कहते हुए सुना जा सकता है: ‘वह अविश्वसनीय पारी थी।’ जिसके बाद उन्होंने सूर्या को गर्मजोशी से गले लगाया।

यहां देखिए कैसे ऋषभ पंत सूर्यकुमार यादव की तारीफ करने बीच इंटरव्यू में कूद पड़े –

आपको बता दें, मैच के बाद सूर्या ने प्राइम वीडियो को बताया T20I क्रिकेट में शतक लगाना हमेशा खास होता है, लेकिन उनके लिए अंत तक मैदान में टिके रहना ज्यादा अहम था। ‘हार्दिक पांड्या मुझसे कह रहे थे कि 18वें या 19वें ओवर तक बल्लेबाजी करो और 185 का स्कोर बना लो। 16वें ओवर की समाप्ति के बाद, हमने अपनी पारी को और गहराई तक ले जाने के बारे में बातचीत की। मैं नेट्स में बार-बार वही चीजें कर रहा हूं और इसका मुझे फायदा मिल रहा है’।

close whatsapp