भारतीय खेमे से बड़ी रिपोर्ट आई सामने, अनुभवी बल्लेबाज IPL 2023 और वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल से हुआ बाहर
ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, 'पीठ की सर्जरी के लिए श्रेयस अय्यर विदेश जा रहे हैं और इसी वजह से उन्हें कम से कम 3 महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा।'
अद्यतन - Apr 4, 2023 6:51 pm

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इस समय खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2023 से बाहर हो गए हैं। पीठ की चोट की वजह से वो इस शानदार टूर्नामेंट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। यही नहीं IPL 2023 के साथ-साथ अय्यर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी नहीं खेलेंगे।
बता दें, पीठ में लगी चोट की वजह से श्रेयस अय्यर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के बीच में ही भारतीय टीम से बाहर हो गए थे। उन्होंने अपनी पीठ की सर्जरी कराने का फैसला लिया। तमाम लोगों को उम्मीद थी कि भले ही अय्यर इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के शुरुआती मुकाबलों में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे लेकिन वो अंतिम स्टेज में टीम का साथ जरूर देंगे लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक वो पूरे IPL टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए हैं।
ESPNक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘पीठ की सर्जरी के लिए श्रेयस अय्यर विदेश जा रहे हैं और इसी वजह से उन्हें कम से कम 3 महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहना पड़ेगा। जब वो पूरी तरह से ठीक हो जाएंगे तब ही वो वापस ट्रेनिंग पर आ सकते हैं।
श्रेयस अय्यर की जगह इस समय खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी नितीश राणा कर रहे हैं
बता दें, कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के लिए नीतीश राणा को कप्तान नियुक्त किया है। ऐसा अंदाजा पहले ही लगाया जा रहा था कि अय्यर को पूरी तरह से ठीक होने में थोड़ा ज्यादा समय लगेगा और इसी वजह से राणा को टीम की कमान सौंपी गई है।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की शुरुआत इतनी अच्छी नहीं हुई है। उन्हें अपने पहले ही मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। बता दें, मोहाली में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के दूसरे मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 7 रन से करारी शिकस्त दी थी।