ICC T20I प्लेयर रैंकिंग में श्रेयस अय्यर ने मारी लंबी छलांग तो रोहित शर्मा और विराट कोहली लुढ़के - क्रिकट्रैकर हिंदी

ICC T20I प्लेयर रैंकिंग में श्रेयस अय्यर ने मारी लंबी छलांग तो रोहित शर्मा और विराट कोहली लुढ़के

ICC T20I बल्लेबाजी रैंकिंग के शीर्ष 10 में केवल केएल राहुल शामिल हैं, वह 10वें स्थान पर काबिज हैं।

Rohit Sharma and Shreyas Iyer. (Photo source: Getty Images)
Rohit Sharma and Shreyas Iyer. (Photo source: Getty Images)

भारत ने हाल ही में श्रीलंका पर तीन मैचों की टी-20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज की हैं, जिसका आईसीसी पुरुष T20I खिलाड़ियों की रैंकिंग पर बड़ा प्रभाव पड़ा है। इस घरेलू सीरीज में भारत के मध्यक्रम के आक्रामक बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने नवीनतम ICC T20I प्लेयर रैंकिंग में 27 स्थानों की भारी छलांग लगाई है। श्रेयस अय्यर ने पिछले महीने श्रीलंका के खिलाफ भारत की 3-0 की जीत के दौरान नाबाद तीन अर्धशतक जड़े थे। 27-वर्षीय ने 174 के स्ट्राइक रेट से तीन मैचों में 204 रन बनाए।

श्रीलंका के खिलाफ उनके शानदार प्रयासों ने श्रेयस अय्यर को नवीनतम रैंकिंग में 27 स्थान से सीधे 18वें स्थान पर पहुंचा दिया है, जबकि अनुभवी भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार रैंकिंग में तीन स्थानों की छलांग लगाकर 17वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

रोहित शर्मा की रैंकिंग पर खराब प्रदर्शन का बड़ा असर

हालांकि, नवीनतम ICC T20I प्लेयर रैंकिंग में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए कोई अच्छी खबर नहीं है, क्योंकि सलामी बल्लेबाज श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में केवल 50 रन बना पाए, जिसके चलते वह बल्लेबाजों की रैंकिंग में दो स्थान नीचे गिरकर 13वें स्थान पर लुढ़क गए है।

श्रीलंका के पथुम निसानका ने हालिया सीरीज के दूसरे मैच में प्रभावशाली 75 रन बनाए थे, जिसकी बदौलत उन्होंने बल्लेबाजों के लिए नवीनतम ICC T20I प्लेयर रैंकिंग में 6 स्थानों की वृद्धि के साथ 9वें स्थान पर जगह बना ली है। दूसरी तरफ, भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली, जिन्हें श्रीलंका सीरीज के लिए आराम दिया गया था, शीर्ष 10 से बाहर हो गए है, और अब 15वें स्थान पर काबिज हैं।

अब अगर बात करे टेस्ट रैंकिंग तो दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन के बाद तीन स्थानों की छलांग लगाकर तीसरे स्थान पर पहुंच गए। उन्होंने दो टेस्ट मैचों में 10 विकेट चटकाए, और दक्षिण अफ्रीका को सीरीज 1-1 बराबर करने में मदद की।

न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों की रैंकिंग में भी हुआ सुधार

न्यूजीलैंड की जोड़ी काइल जैमीसन गेंदबाजों की रैंकिंग में दो स्थान गिरकर 5वें स्थान पर आ गए है, वहीं टिम साउथी एक स्थान नीचे गिरकर 6वें स्थान पर फिसल गए है, जबकि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस और भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अभी भी तालिका का नेतृत्व कर रहे हैं।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में 92 रन बनाने के बाद न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे 6 स्थानों की छलांग के साथ 17वें स्थान पर पहुंच गए, जबकि मार्नस लाबुशेन शीर्ष क्रम के टेस्ट बल्लेबाज के रूप में बने हुए हैं। वहीं, वनडे रैंकिंग में ज्यादा हलचल नहीं थी। अफगानिस्तान के अनुभवी स्पिनर राशिद खान ने बांग्लादेश के खिलाफ हालिया तीन मैचों की वनडे सीरीज में पांच विकेट लेकर गेंदबाजों के लिए शीर्ष 10 में फिर से अपनी जगह बना ली है। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट शीर्ष क्रम के वनडे गेंदबाज बने हुए हैं, जबकि पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम बल्लेबाजों की तालिका में सबसे ऊपर हैं।

ICC T20I बल्लेबाजी रैंकिंग इस प्रकार हैं –

  1. बाबर आजम (पाकिस्तान) – 805 अंक
  2. मोहम्मद रिजवान (पाकिस्तान) – 798 अंक
  3. एडेन मार्कराम (दक्षिण अफ्रीका) – 796 अंक
  4. डेविड मलान (इंग्लैंड) – 728 अंक
  5. डेवोन कॉनवे (न्यूजीलैंड) – 703 अंक
  6. आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) – 679 अंक
  7. रस्सी वैन डेर डूसन (दक्षिण अफ्रीका) – 669 अंक
  8. मार्टिन गप्टिल (न्यूजीलैंड) – 658 अंक
  9. पथुम निसानका (श्रीलंका) – 654 अंक
  10. केएल राहुल (भारत) – 646 अंक

close whatsapp