इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जमकर मेहनत करना चाहते हैं श्रेयस अय्यर, रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए आएंगे नजर - क्रिकट्रैकर हिंदी

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जमकर मेहनत करना चाहते हैं श्रेयस अय्यर, रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलते हुए आएंगे नजर

रणजी ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर मुंबई टीम में सरफराज खान के रिप्लेसमेंट के रूप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं जो इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारतीय A टीम की ओर से खेलेंगे।

Shreyas Iyer (Photo Source: Twitter)
Shreyas Iyer (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी 2024 संस्करण में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। बता दें, भारत अफगानिस्तान के खिलाफ अपने ही घर में तीन मैच की टी20 सीरीज खेलेगा जिसमें श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किया गया है।

यही वजह है कि श्रेयस अय्यर ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलने का फैसला किया है। मुंबई को अब अपना अगला रणजी ट्रॉफी मुकाबला आंध्र के खिलाफ 12 जनवरी से Bandra-Kurla कंपलेक्स ग्राउंड पर खेलना है। ऐसी रिपोर्ट भी सामने आ रही थी कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैच की टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद श्रेयस अय्यर ने यह फैसला लिया कि वो रणजी ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेलना चाहते हैं।

सेंचुरियन में श्रेयस अय्यर ने 31 रन और 4 रन बनाए थे जबकि केप टाउन में उनका स्कोर 0 और 4* रन था। अफगानिस्तान के बाद भारतीय टीम को अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज खेलनी है और अगर श्रेयस अय्यर का चयन उस सीरीज में होता है तो भारतीय बल्लेबाज जबरदस्त प्रदर्शन करना चाहेंगे।

रणजी ट्रॉफी में श्रेयस अय्यर मुंबई टीम में सरफराज खान के रिप्लेसमेंट के रूप में खेलते हुए नजर आ सकते हैं जो इंग्लैंड लायंस के खिलाफ भारतीय A टीम की ओर से खेलेंगे।

आंध्र के खिलाफ भी मैच जीतना चाहेगी मुंबई टीम

मुंबई ने अपना रणजी ट्रॉफी के इस सीजन का पहला मैच बिहार के खिलाफ खेला था और उस मैच को एक पारी और 51 रनों से अपने किया था। पहले मैच में मुंबई की ओर से सभी खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। अब देखना यह है कि आंध्र के खिलाफ मुंबई कैसा प्रदर्शन करती है।

मुंबई टीम:

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, जय बिस्टा, भूपेन लालवानी, अमोघ भटकल, सुवेद पारकर, प्रसाद पवार (विकेटकीपर), हार्दिक तामोर (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियान, अथर्व अंकोलेकर, मोहित अवस्थी, धवल कुलकर्णी, रॉयस्टन डायस, सिल्वेस्टर डिसूजा।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए