टी20 में श्रेयस अय्यर का धमाका, 55 गेंदों में ठोक डाले 147 रन
अद्यतन - Feb 22, 2019 9:37 am

टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों में जैसे सेंचुरी मारने की होड़ लगी हुई है। टीम इंडिया के बल्लेबाज़ एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाने में लगे हुए हैं। पहले चेतेश्वर पुजारा ने टी20 मैचों में ताबड़तोड़ शतक ठोका अब श्रेयस अय्यर ने मैच में 147 रन कूट डाले।
मुश्ताक अली टूर्नामेंट में मचाया तहलका
भारत में घरेलू टूर्नामेंट खेला जा रहा है। 21 फरवरी से सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट की शुरूआत हो गई है। मैच के पहले ही दिन कई बड़े रिकॉर्ड बन गए हैं। पहले दिन सौराष्ट्र की ओर से खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा ने एक दमदार शतक ठोका तो वहीं उसी दिन श्रेयस अय्यर ने तूफानी पारी खेल डाली।
मुंबई और सिक्किम के बीच यह मैच खेला गया था। मुंबई टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया। शुरुआत के दो ओवर में ही 2 विकेट गिरने के बाद मुंबई की टीम मुसबीत में फंसती नजर आ रही थी। इसके बाद मुंबई को श्रेयस अय्यर ने संभाला। अय्यर ने सूर्यकुमार यादव के साथ बेहतरीन साझेदारी कर डाली। दोनों की बीच 82 गेंदों में 213 रन की साझेदारी हुई।
इस बल्लेबाज़ ने महज 55 गेंदों में रिकॉर्ड 147 रन ठोक डाले। इससे पहले कोई भी बल्लेबाज़ व्यक्तिगत रूप से टी20 मैच में इतनी बड़ी पारी नहीं खेल पाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड श्रषभ पंत के नाम था। जिन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते हुए 128 रन बनाए थे।
सिक्किम की टीम को मिली करारी हार
मुंबई की टीम ने मैच में रिकॉर्ड 258 रन बनाए। हालांकि मुंबई की टीम अगर 6 रन और जोड़ लेती तो टी20 में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेती।
श्रेयस अय्यर ने मैच में 15 छक्के और 7 चौके लगाए। टीम इंडिया की ओर से श्रेयस 6 वनडे और 6 टी20 मैच खेल चुके हैं। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिक्किम की टीम महज 104 रनों पर सिमट गई। मुंबई की टीम ने यह मैच 154 रनों से जीत लिया।