Shreyas Iyer मुंबई के लिए खेलेंगे रणजी ट्रॉफी 2024 सेमीफाइनल

BCCI से धमकी मिलते ही तुरंत फिट हो गए UNFIT श्रेयस अय्यर, रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए हुए तैयार

मुंबई ने रणजी ट्रॉफी 2024 सेमीफाइनल मुकाबले के लिए श्रेयस अय्यर को स्क्वॉड में शामिल किया है।

Shreyas Iyer (Photo Source: X/Twitter)
Shreyas Iyer (Photo Source: X/Twitter)

भारतीय खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों का हिस्सा थे। हैदराबाद और विशाखापट्टनम टेस्ट में श्रेयस अय्यर ने 35, 13, 27, और 29 रन बनाए थे। लेकिन फिर चोट के चलते वह बाकी मैचों से बाहर हो गए थे। चोटिल रहने के चलते ही श्रेयस अय्यर रणजी ट्रॉफी 2024 का हिस्सा नहीं बन पाए थे। हाल ही में खबर आई थी कि श्रेयस अय्यर को एनसीए ने फिट करार दिया है लेकिन वह फिर भी रणजी ट्रॉफी नहीं खेल रहे है।

मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया था कि बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ईशान किशन को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से निकालने का फैसला लिया था, क्योंकि दोनों खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे थे। लेकिन श्रेयस अब मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी 2024 सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए तैयार है।

मुंबई ने Shreyas Iyer को स्क्वॉड में किया शामिल

रणजी ट्रॉफी 2024 सेमीफाइनल मुकाबला 2 मार्च से मुंबई और तमिलनाडु के बीच खेला जाएगा। मुंबई ने सेमीफाइनल मुकाबले के लिए स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है, जिसमें श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का नाम भी शामिल है। NCA के प्रमुख नीतिन पटेल ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से बातचीत के दौरान कहा था, ‘इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के बाद भारतीय टीम की हैंडओवर रिपोर्ट के अनुसार श्रेयस अय्यर फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं। टीम इंडिया से उनके जाने के बाद फिलहाल किसी ताजा चोट की खबर नहीं है।’

रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले के लिए मुंबई का स्क्वॉड

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, पृथ्वी शॉ, भूपेन लालवानी, अमोघ भटकल, मुशीर खान, प्रसाद पवार (विकेटकीपर), हार्दिक तामोरे (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, आदित्य धूमल, तुषार देशपांडे, मोहित अवस्थी , रॉयस्टन डायस, धवल कुलकर्णी

बरोदा और मुंबई के बीच खेला गया क्वार्टर-फाइनल मुकाबला ड्रॉ पर समाप्त हुआ, और मुंबई ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। मुंबई ने पहली पारी में 384 रन बोर्ड पर लगाए थे, मुशीर खान ने 203 रनों की नाबाद पारी खेली थी। बरोदा ने पहली पारी में 348 रन बनाए। मुंबई ने दूसरी पारी में 569 रन बनाए और बरोदा को जीत के लिए 606 रनों का लक्ष्य मिला था। बरोदा 3 विकेट के नुकसान पर 121 रन बना पाई थी।

close whatsapp