KKR के कोच ने BCCI के फैसले पर नाराजगी जताते हुए 'फाइटर' श्रेयस अय्यर के पक्ष में दिया बड़ा बयान - क्रिकट्रैकर हिंदी

KKR के कोच ने BCCI के फैसले पर नाराजगी जताते हुए ‘फाइटर’ श्रेयस अय्यर के पक्ष में दिया बड़ा बयान

BCCI ने श्रेयस अय्यर को 2023-24 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश नहीं की।

Chandrakant Pandit and Shreyas Iyer. (Image Source: BCCI)
Chandrakant Pandit and Shreyas Iyer. (Image Source: BCCI)

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) ने कहा कि BCCI द्वारा श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट कैंसिल किए जाने से KKR के कप्तान पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

हालांकि, चंद्रकांत पंडित (Chandrakant Pandit) ने कहा कि श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) 2023-24 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पाने के हकदार थे। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मुख्य कोच ने कहा यह आश्चर्य की बात है कि ऑल-फॉर्मेट स्टार बल्लेबाज 2023-24 सीजन के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट में शामिल नहीं है, लेकिन इसका उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि वह एक फाइटर हैं।

मैं जानता हूं कि Shreyas Iyer को वापस बुला लिया जाएगा: चंद्रकांत पंडित

चंद्रकांत पंडित ने मिड-डे के हवाले से कहा: “मैं यह नहीं कहूंगा कि श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की एक निश्चित कैटेगरी में जगह दी जानी चाहिए। वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो खेल के किसी भी प्रारूप में खेल सकते हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक जड़ा था। मैं जानता हूं कि कुछ खिलाड़ी ऐसे होंगे, जो टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे और अय्यर को वापस बुला लिया जाएगा।”

KKR के कोच ने आगे कहा, “वह घरेलू क्रिकेट खेलेंगे और आईपीएल में KKR के लिए रन बना सकते हैं। वह भारतीय क्रिकेट के लिए फायदेमंद साबित होने वाले हैं। यह बहुत हैरानी की बात है कि श्रेयस सालाना कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में नहीं है, क्योंकि वह खेल के सभी प्रारूप में खेलते हैं। वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में जगह पाने के हकदार हैं। लेकिन इससे उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि वह एक फाइटर हैं।”

श्रेयस अय्यर को रणजी ट्रॉफी में नहीं खेलने की कीमत चुकानी पड़ी

आपको बता दें, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने श्रेयस अय्यर को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की पेशकश नहीं की, क्योंकि उन्होंने मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी 2024 में खेलने से इनकार कर दिया था। दरअसल, खराब फॉर्म के कारण अय्यर को इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों से बाहर कर दिया गया था, जिसके बाद उन्होंने रणजी मैचों में खेलने के BCCI के निर्देश को ठुकरा दिया, जिसकी उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ी।

close whatsapp