कोच गंभीर के खास को मिला Impact Fielder का मेडल, इस दौरान Team India के ड्रेसिंग रूम का था गजब माहौल - क्रिकट्रैकर हिंदी

कोच गंभीर के खास को मिला Impact Fielder का मेडल, इस दौरान Team India के ड्रेसिंग रूम का था गजब माहौल

Team India के ड्रेसिंग रूम से एक नया वीडियो शेयर किया गया है।

(Image Credit- Instagram)
(Image Credit- Instagram)

टी20 सीरीज के बाद Team India ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी जीत की कहानी लिखी है, जहां भारतीय टीम ने इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। वहीं सीरीज खत्म होने के बाद टीम के सोशल मीडिया पर खास वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें सीरीज के Impact Fielder रहे खिलाड़ी को मेडल दिया गया है।

जल्द दुबई रवाना होगी Team India

जी हां, अब Team India जल्द ही दुबई के लिए रवाना हो जाएगी, जहां दुबई में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने सभी मैच खेलेगी। वैसे चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है, जिसका पहला मैच होस्ट देश यानी की पाकिस्तान का होगा और इस मैच में पाक टीम न्यूजीलैंड का सामना करेगी। दूसरी ओर अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फाइनल में भी पहुंच जाती है, तो फाइनल मैच में भी दुबई में शिफ्ट हो जाएगा।

Team India के ड्रेसिंग रूम में दिया गया सीरीज के Impact Fielder का मेडल

*Team India के ड्रेसिंग रूम से एक नया वीडियो शेयर किया गया है सोशल मीडिया पर।
*जहां वीडियो में दिया गया है सीरीज के Impact Fielder रहे खिलाड़ी को एक मेडल।
*फील्डिंग कोच T dilip ने पहले दी एक स्पीच और फिर की सभी खिलाड़ियों की तारीफ।
*उसके बाद शुभमन गिल ने पहनाया श्रेयस अय्यर को सीरीज के Impact Fielder का मेडल।

एक नजर Team India के इस वीडियो पर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

ट्रॉफी के साथ नजर आए टीम के युवा खिलाड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

रोहित और विराट का भी चल्ला बल्ला

काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट में रोहित शर्मा और विराट कोहली रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में दोनों खिलाड़ियों का बल्ला चला, जहां रोहित ने दूसरे वनडे मैच में शानदार शतक अपने नाम किया था। तो विराट कोहली ने आखिरी वनडे मैच में अर्धशतक लगाया था। ऐसे में देखना अहम होगा की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दोनों खिलाड़ी का प्रदर्शन कैसा रहता है, वैसे इस टूर्नामेंट में टीम का पहला मैच बांग्लादेश से होगा फिर पाकिस्तान से और तीसरा ग्रुप मैच न्यूजीलैंड से खेलेगी भारतीय टीम।

close whatsapp