कोच गंभीर के खास को मिला Impact Fielder का मेडल, इस दौरान Team India के ड्रेसिंग रूम का था गजब माहौल
Team India के ड्रेसिंग रूम से एक नया वीडियो शेयर किया गया है।
अद्यतन - Feb 13, 2025 1:44 pm

टी20 सीरीज के बाद Team India ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी जीत की कहानी लिखी है, जहां भारतीय टीम ने इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया। वहीं सीरीज खत्म होने के बाद टीम के सोशल मीडिया पर खास वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें सीरीज के Impact Fielder रहे खिलाड़ी को मेडल दिया गया है।
जल्द दुबई रवाना होगी Team India
जी हां, अब Team India जल्द ही दुबई के लिए रवाना हो जाएगी, जहां दुबई में भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने सभी मैच खेलेगी। वैसे चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है, जिसका पहला मैच होस्ट देश यानी की पाकिस्तान का होगा और इस मैच में पाक टीम न्यूजीलैंड का सामना करेगी। दूसरी ओर अगर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए फाइनल में भी पहुंच जाती है, तो फाइनल मैच में भी दुबई में शिफ्ट हो जाएगा।
Team India के ड्रेसिंग रूम में दिया गया सीरीज के Impact Fielder का मेडल
*Team India के ड्रेसिंग रूम से एक नया वीडियो शेयर किया गया है सोशल मीडिया पर।
*जहां वीडियो में दिया गया है सीरीज के Impact Fielder रहे खिलाड़ी को एक मेडल।
*फील्डिंग कोच T dilip ने पहले दी एक स्पीच और फिर की सभी खिलाड़ियों की तारीफ।
*उसके बाद शुभमन गिल ने पहनाया श्रेयस अय्यर को सीरीज के Impact Fielder का मेडल।