अपना टेस्ट करियर खत्म कर के ही दम लेंगे श्रेयस अय्यर, फिर गिफ्ट में दे गए अपना विकेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

अपना टेस्ट करियर खत्म कर के ही दम लेंगे श्रेयस अय्यर, फिर गिफ्ट में दे गए अपना विकेट

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में फिर फ्लॉप हुए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर।

Shreyas Iyer (Image Credit- Twitter)
Shreyas Iyer (Image Credit- Twitter)

श्रेयस अय्यर के लिए इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज, किसी बुरे सपने की तरह साबित हो रही है। जहां हर पारी में अय्यर फ्लॉप पर फ्लॉप प्रदर्शन किए जा रहे हैं, जिसके चलते वो अपनी टीम के साथ-साथ फैन्स को भी निराश कर रहे हैं। अब एक बार फिर से इस बल्लेबाज ने टीम को धोखा दिया है और बल्लेबाजी में फेल हो गए हैं।

श्रेयस अय्यर रहे फेल, गिल ने किया खेल

इंग्लैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल लगातार फेल हो रहे थे, ये सिलसिला अय्यर के लिए जारी रहा लेकिन गिल का बल्ला चल गया। जहां दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में गिल ने अर्धशतक लगा दिया है और इस दौरान उन्होंने काफी धैर्य के साथ बल्लेबाजी की। अब देखना अहम होगी की उनकी ये पारी कितनी लंबी चलती है।

लाल गेंद के खिलाफ श्रेयस अय्यर ने फिर लिखी फ्लॉप होने की कहानी

*इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में फिर फ्लॉप हुए बल्लेबाज श्रेयस अय्यर।
*महज 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गया मध्मक्रम का ये बल्लेबाज।
*दूसरे टेस्ट की पहली पारी में अय्यर के बल्ले से निकले थे सिर्फ 27 रन।
*ऐसे में इस बल्लेबाज को किया जा सकता है तीसरे टेस्ट मैच से बाहर।

बेन स्टोक्स ने पकड़ा था श्रेयस अय्यर का कैच

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

अर्धशतक लगाकर ज्यादा खुश नहीं दिखे गिल

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

3 प्रमुख खिलाड़ियों को लेकर क्या अपडेट है?

दूसरी ओर विराट कोहली, केएल राहुल और जेडजा को लेकर अलग-अलग खबरें सामने आ रही है, जो फैन्स को निराश कर सकती है। रिपोर्ट्स की माने तो विराट शायद ही बचे 3 टेस्ट मैच खेले, तो राहुल को लेकर बताया जा रहा कि वो तीसरे टेस्ट के जरिए टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं। लेकिन जडेजा अभी भी फिट नहीं हैं और 2 टेस्ट मैच नहीं खेल पाएंगे, केएल और जडेजा पहले टेस्ट मैच के दौरान ही चोटिल हुए थे। जिसके बाद टीम में सरफराज, सौरभ कुमार और वॉशिंगटन सुंदर की एंट्री हुई थी, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में किसी को भी मौका नहीं मिला।

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए