IND vs PAK: भारत के लिए खुशखबरी, अहमदाबाद में Shubman Gill का खेलना कंफर्म! - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs PAK: भारत के लिए खुशखबरी, अहमदाबाद में Shubman Gill का खेलना कंफर्म!

रोहित शर्मा ने मैच के पूर्व संध्या पर मीडिया से बात करते हुए शुभमन गिल के उपलब्ध होने की बात कही है।

Shubman Gill (Pic Source-Twitter)
Shubman Gill (Pic Source-Twitter)

वर्ल्ड कप 2023 ( World Cup 2023) के 12वें मुकाबले में 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का आमना-सामना होगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। मैच से पहले भारतीय टीम के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। कप्तान रोहित शर्मा ने शुभमन गिल (Shubman Gill) के खेलने को लेकर बड़ी अपडेट दी है।

रोहित शर्मा ( Rohit Sharma) ने मैच के पूर्व संध्या पर मीडिया से बात करते हुए शुभमन गिल के उपलब्ध होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि गिल डेंगू से उबर गए हैं और उन्होंने गुरुवार को एक घंटे तक अभ्यास किया। वह 99 प्रतिशत, मैच के लिए उपलब्ध होंगे। हम उन्हें कल खेलते हुए देखेंगे।

बता दें कि शुभमन गिल पहले ही अहमदाबाद पहुंच गए थे और बुधवार को डॉक्टरों की देखरेख में कुछ कसरत करने के बाद उन्होंने अभ्यास भी किया। बता दें कि डेंगू होने के कारण गिल ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। लेकिन अब पाकिस्तान के खिलाफ उनके खेलने की पूरी संभावना है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker Hindi (@crictrackerhindi)

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाए गिल

वहीं शुभमन गिल के लिए आज एक और खुशखबरी सामने आई। आईसीसी ने उन्हें सितंबर माह के प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए चुना है। इसके लिए शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज और डेविड मलान को नॉमिनेट किया गया था।

भारतीय टीम ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक शुभमन गिल के बिना दो मुकाबले खेले हैं। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला, जहां टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं अपना दूसरा मुकाबला दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला, जिसमें भारत ने 8 विकेट से जीत हासिल की।

बता दें कि गिल ने अभी तक 35 वनडे मैचों में 1917 रन बनाए हैं, जिसमें 6 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है। इस दौरान उन्होंने दोहरा शतक भी लगाया।

 

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए