नेट्स में कोच के खिलाफ हुए Shubman Gill, मजेदार गेम में लगी 50 डॉलर की शर्त - क्रिकट्रैकर हिंदी

नेट्स में कोच के खिलाफ हुए Shubman Gill, मजेदार गेम में लगी 50 डॉलर की शर्त

Shubman Gill ने कोच Abhishek Nayar के साथ किया एक मजेदार मुकाबला।

(Photo Source: Instagram)
(Photo Source: Instagram)

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज Shubman Gill के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज अच्छा नहीं हुआ था, जहां चोट के कारण वो पर्थ टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे। इस बीच शुभमन गिल से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो टीम के कोच के खिलाफ मजेदार खेले खेलते हुए नजर आ रहे हैं और उस दौरान उनकी खुशी देखने लायक है।

क्या दूसरा टेस्ट मैच खेलेंगे Shubman Gill?

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 6 तारीख से शुरू होगा, उससे पहले भारतीय टीम के फैन्स के लिए राहत भरी खबर आई है। जहां गिल बल्लेबाजी अभ्यास शुरू कर चुके हैं, ऐसे में उनका दूसरा टेस्ट मैच खेलना लगभग पक्का लग रहा है। शुभमन के अलावा कप्तान रोहित भी आपको दूसरा टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आएंगे।

जब कोच के खिलाफ Shubman Gill ने खेला Fun Game

*Shubman Gill ने कोच Abhishek Nayar के साथ किया एक मजेदार मुकाबला।
*इस दौरान गिल और अभिषेक को नेट्स में लगे Stump को थ्रो के जरिए नीचे गिराना था।
*इस काम में दोनों रहे असफल, मजाक और मस्ती के बीच लगी थी 50 डॉलर की शर्त।
*वहीं आखिरी में टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने सटीक थ्रो के जरिए गिराया Stump

Shubman Gill का ये वीडियो आपको काफी पसंद आएगा

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

पिंक बॉल को लेकर टीम इंडिया के गेंदबाजों ने दिया था बयान

Team India के तेज गेंदबाजों ने Pink Ball को लेकर अपनी राय दी है और इस लेकर टीम के सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया गया था है। जिसमें Prasidh Krishna ने कहा कि- रेड बॉल के मुकाबले Pink Ball थोड़ी बड़ी है और ये गेंद Seam के कारण भारी है, इसे गेंद से लगातार मैं ज्यादा अभ्यास कर रहा हूं। तो मुकेश कुमार ने कहा कि पिंक बॉल की Seam जल्दी नहीं दिखती और गेंद Shine किधर से हो रहा है जल्दी पता नहीं चलेगा। वहीं आकाश दीप के अनुसार पिंक बॉल काफी Skit कर के आ रही है, गेंद में बाउंस ज्यादा है जिससे बल्लेबाज के लिए काफी मुश्किल है खेलना और ये गेंद काफी देर तक नई रहती है। यश दयाल ने कहा कि- पिंक बॉल ज्यादा स्विंग नहीं हो रही है, Seam पॉजिशिन सीधी रखनी पड़ रही है और अच्छी जगह पर रखेंगे तो गेंद अपने आप कांटा बदल लेगी।

एक नजर डालते हैं टीम के इस वीडियो पर भी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Team India (@indiancricketteam)

close whatsapp