लिमिटेड ओवर्स प्रारूप में शुभमन गिल को रोहित शर्मा, शिखर धवन और केएल राहुल की ओपनरों की लीग में रखना चाहिए: स्कॉट स्टायरिस - क्रिकट्रैकर हिंदी

लिमिटेड ओवर्स प्रारूप में शुभमन गिल को रोहित शर्मा, शिखर धवन और केएल राहुल की ओपनरों की लीग में रखना चाहिए: स्कॉट स्टायरिस

ऐसी कुछ जगह हैं जिसपर अभी भी गिल को काम करना बेहद जरूरी है लेकिन उसके बावजूद उनकी बल्लेबाजी और लीडरशिप काफी कमाल की है: स्कॉट स्टायरिस

Shubman Gill (Photo Source: Twitter/BCCI)
Shubman Gill (Photo Source: Twitter/BCCI)

भारतीय टीम के ओपनर शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा चुकी वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया है। उन्होंने 3 मुकाबलों में 205 रन बनाए है। आखिरी वनडे मुकाबले में उन्होंने 98* रन की मैच जिताऊ पारी खेली जिसकी वजह से उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवार्ड से नवाजा गया। यही नहीं उन्होंने ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज’ अवार्ड भी अपने नाम किया।

उनके इस प्रदर्शन को देखते हुए न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस और भारत के पूर्व क्रिकेटर सबा करीम ने उनकी जमकर तारीफ की है। बता दें, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने से पहले उन्होंने अंडर-19 और IPL में भी शानदार प्रदर्शन किया था। वेस्टइंडीज दौरे में भी वो ओपनर के लिए पहली पसंद नहीं थे। इशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ की जगह भारतीय टीम ने शुभमन गिल को ओपनिंग का जिम्मा दिया और उन्होंने इस जिम्मेदारी को बखूबी से निभाया।

न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर स्कॉट स्टायरिस का मानना है कि गिल को लिमिटेड ओवर्स में रोहित शर्मा, शिखर धवन और केएल राहुल की ओपनरों की लीग में रखना चाहिए। उनके मुताबिक अभी भी कुछ ऐसी जगह हैं जहां पर गिल को काम करना बेहद जरूरी हैं लेकिन उन्होंने पिछले कुछ समय में काफी अच्छा प्रदर्शन किया हैं।

स्पोर्ट्स 18 के ‘स्पोर्ट्स ओवर द टॉप’ में स्कॉट स्टायरिस ने कहा कि, ‘ पिछले कुछ समय में शुभमन गिल के प्रदर्शन में काफी बदलाव देखने को मिला है। ऐसी कुछ जगह हैं जिसपर अभी भी गिल को काम करना बेहद जरूरी है। लेकिन उसके बावजूद उनकी बल्लेबाजी और लीडरशिप काफी कमाल की है। उन्हें रोहित शर्मा, केएल राहुल और शिखर धवन की ओपनरों की लीग में रखना चाहिए।

मुझे पूरा भरोसा है कि शुभमन गिल नंबर 3 नंबर 4 पर भी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं: सबा करीम

भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम ने भी गिल के नेतृत्व कौशल पर जोर डाला है और वो गिल को भविष्य में भारतीय टीम के लिए नेतृत्व की भूमिका में देखना चाहते हैं।

सबा करीम ने भी स्पोर्ट्स18 के ‘स्पोर्ट्स ओवर द टॉप’ में कहा कि, ‘वो अपने अनुभव को बढ़ा रहे हैं और जैसे की आपने सही कहा उन्होंने थोड़ा नेतृत्व कौशल दिखाया है। भविष्य में गिल अच्छी कप्तानी कर सकते हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए ओपनर के तौर पर कमाल की बल्लेबाजी की है। लेकिन मेरा मानना है कि अगर उन्हें नंबर एक की जगह नंबर 3 और 4 पर भी मौका दिया जाए तो वो ऐसा ही बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।

close whatsapp