Brian Lara के 400* और 501* रनों के रिकाॅर्ड को तोड़ सकता है ये भारतीय खिलाड़ी, दिग्गज ने खुद किया बड़ा खुलासा  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Brian Lara के 400* और 501* रनों के रिकाॅर्ड को तोड़ सकता है ये भारतीय खिलाड़ी, दिग्गज ने खुद किया बड़ा खुलासा 

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच हैं लारा

Brian Lara (Image Source: SRH Twitter)
Brian Lara (Image Source: SRH Twitter)

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और विश्व के कुछ दिग्गज क्रिकटरों में शुमार रहे ब्रायन लारा (Brian Lara) ने अपने द्वारा बनाए गए टेस्ट क्रिकेट में 400* और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 501* रनों के तोड़ने को लेकर बड़ा बयान दिया है। लारा के अनुसार उनके इस रिकार्ड को एक भारतीय खिलाड़ी तोड़ सकता है।

गौरतलब है कि ब्रायन लारा वर्ल्ड कप के एकमात्र क्रिकेटर हैं जिनके नाम टेस्ट मैच एक पारी में 400* रन बनाने का रिकाॅर्ड है। लारा ने साल 2004 में इंग्लैंड के खिलाफ यह कारनामा किया था। साथ ही बता दें कि यह टेस्ट क्रिकेट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर भी है।

दूसरी ओर, 1994 में लारा ने काउंटी क्रिकेट में वारविकशायर की ओर से खेलते हुए डरहम के खिलाफ फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 501 बनाए थे। तो वहीं जब लारा से पूछा गया कि उनके इस रिकाॅर्ड को कौनसा भारतीय खिलाड़ी तोड़ सकता है तो लारा ने 24 वर्षीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) का नाम लिया है।

ब्रायन लारा ने किया बड़ा खुलासा

बता दें कि एबीपी न्यूज से बात करते हुए ब्रायन लारा ने शुभमन गिल के बारे में बड़ा बयान दिया है। लारा ने कहा- शुभमन गिल मेरे दोनों रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। गिल नई पीढ़ी के सबसे प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं। आने वाले सालों में वह क्रिकेट पर राज करेगा। मेरा मानना ​​है कि वह कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ेगा। वह (गिल) यह कर सकता है।

लारा ने आगे कहा- अगर गिल काउंटी क्रिकेट खेलते हैं तो वह मेरे 501* रनों के रिकाॅर्ड को तोड़ सकते हैं। टेस्ट क्रिकेट में भी वह 400 का आंकड़ा छू सकता है। क्रिकेट में काफी कुछ बदल गया है, खासतौर पर बल्लेबाजी।

पूरी दुनिया में क्रिकेटर लीग क्रिकेट खेलते हैं। आईपीएल ने सबकुछ बदल कर रख दिया है। बल्लेबाजों के स्कोर जोन बढ़ गए हैं और आपको बड़े स्कोर देखने को मिलते रहेंगे। शुभमन आने वाले समय बड़ा स्कोर करेंगे, मेरा बात की कहीं लिख लेना।

ये भी पढ़ें- BAN vs NZ: Mushfiqur Rahim ने फिर बटोरी सुर्खियां, इस तरह आउट होने वाले पहले बांग्लादेश खिलाड़ी

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए