फील्डिंग के नाम पर पाकिस्तान ने कराई अपनी गजब बेइज्जती, दो खिलाड़ियों के बीच से निकला विकेट का मौका - क्रिकट्रैकर हिंदी

फील्डिंग के नाम पर पाकिस्तान ने कराई अपनी गजब बेइज्जती, दो खिलाड़ियों के बीच से निकला विकेट का मौका

इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

Shubman Gill (Pic Source-Twitter)
Shubman Gill (Pic Source-Twitter)

इस समय एशिया कप 2023 के सुपर 4 राउंड में भारत और पाकिस्तान के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में बेहतरीन मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम की प्लेइंग XI की बात की जाए तो इसमें दो बड़े बदलाव किए गए हैं। इस मैच में जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है जबकि श्रेयस अय्यर की जगह केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया है।

इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अपनी टीम को काफी अच्छी शुरुआत दी है। जहां एक तरफ रोहित शर्मा ने अभी तक काफी धैर्य के साथ बल्लेबाजी की है वहीं दूसरी ओर युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने आक्रामक क्रिकेट खेला है। शुभमन गिल ने इस मैच में पहली गेंद से ही आक्रामक क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। हालांकि पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने भी इस मैच में अभी तक काफी खराब फील्डिंग की है।

भारतीय पारी के 8वें ओवर में इफ्तिखार अहमद और दूसरी स्लिप में खड़े खिलाड़ी के बीच में से गेंद बाउंड्री की ओर चली गई। नसीम शाह ने काफी अच्छी आउट स्विंग गेंद फेंकी थी जिसको भारतीय युवा बल्लेबाज समझ नहीं पाए और गेंद उनके बल्ले के किनारे से लगकर पहले और दूसरी स्लिप के बीच गई।

पहली स्लिप पर खड़े इफ्तिखार अहमद इस कैच को आराम से पकड़ सकते थे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। कप्तान बाबर आजम और गेंदबाज नसीम शाह अपनी टीम के खिलाड़ियों की फील्डिंग को देखकर काफी नाखुश थे।

पाकिस्तान टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

भारतीय टीम ने शुरुआती 10 ओवर में बिना विकेट खोए 61 रन बना लिए हैं। टॉस हारने के बाद भारतीय टीम ने अभी तक काफी अच्छी शुरुआत की है और पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाजों के खिलाफ कड़ा प्रहार किया है।

सुपर 4 राउंड के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी थी। अब देखना यह है कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच को कौनसी टीम अपने नाम करती है। भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर बनाने को देखेगी।

 

 

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में इन टीमों ने खेले हैं सर्वाधिफ फाइनल वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भारत के लिए सर्वाधिक रनों की साझेदारी इन 5 कारणों के चलते वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान को धूल चटाएगा भारत भारत को 2011 वर्ल्ड कप जीताने वाले चैंपियन खिलाड़ी, जानें कहां है आज..? Big Breaking: भारत के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन..! 5 बल्लेबाज जिन्होंने CPL में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन 5 बल्लेबाज जिन्होंने World Cup 2019 में बनाए थे सबसे ज्यादा रन ODI में विराट कोहली को सर्वाधिक बार आउट करने वाले टॉप-5 गेंदबाज 2019 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज 5 भारतीय बल्लेबाज, जिन्होंने एक कैलेंडर ईयर में बनाए हैं सर्वाधिक वनडे रन