शुभमन गिल ने अपने जन्मदिन पर फैन को दिया खास गिफ्ट, इंटरनेट पर वायरल हुई फोटो

शुभमन गिल ने अपने जन्मदिन पर फैन को दिया खास गिफ्ट, इंटरनेट पर वायरल हुई फोटो

रविवार (8 सितंबर) को शुभमन गिल का जन्मदिन भी था, जिस दिन वह 25 साल के हो गए।

Shubman Gill (Photo Source: Getty Images)
Shubman Gill (Photo Source: Getty Images)

टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले मैच के बाद बेंगलुरु में अपने एक प्रशंसक को साइन की हुई जर्सी गिफ्ट में दी। दरअसल, शुभमन गिल की अगुवाई में इंडिया ए का सामना इंडिया बी से हुआ। हालांकि, शुभमन की टीम को इस मैच में 76 रनों से हार का सामना करना पड़ा।

वहीं रविवार (8 सितंबर) को शुभमन गिल का जन्मदिन भी था और उन्होंने अपने जीवन के 25 साल पूरे किए। इस मौके पर गिल ने अपने फैन हरि किरण को साइन की हुई जर्सी भेंट की। एक एक्स यूजर (@JassPreet96) ने सोशल मीडिया पर इस खास लम्हे की तस्वीर साझा की, जिसमें गिल अपने फैन के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं।

“कप्तान के लिए खिलाड़ियों से जुड़ना अहम”- शुभमन गिल

दलीप ट्रॉफी से पहले, शुभमन गिल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बतौर कप्तान अपने अनुभव साझा किए थे। उन्होंने बताया कि बेहतर प्रदर्शन के लिए कप्तान का खिलाड़ियों के साथ तालमेल होना जरूरी है।

गिल ने कहा, “हर मैच या सीरीज में आप अपने खेल और खुद के बारे में कुछ नया सीखते हैं। बतौर कप्तान, यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि आप अपने खिलाड़ियों को अच्छी तरह से समझें, उनकी ताकत और कमजोरियों को जानें। अगर आप चाहते हैं कि खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ दें, तो उनके साथ जुड़ना बहुत जरूरी है।”

उन्होंने आगे कहा, “कप्तान या उप-कप्तान के रूप में आपको खिलाड़ियों से सीधे बातचीत करनी पड़ती है और इसमें मजा भी आता है क्योंकि आप उनके साथ पहले भी आयु-समूह क्रिकेट खेल चुके होते हैं।”

शुभमन गिल व्यक्तिगत रूप से इस मैच में ज्यादा प्रभाव नहीं डाल सके, क्योंकि उन्होंने पहली पारी में 25 (43) और दूसरी पारी में 21 (35) रन बनाए। वह आगामी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जल्द ही अपनी लय में लौटने की उम्मीद कर रहे होंगे।

close whatsapp