IND vs ENG: शुभमन गिल के आउट होने के तरीके पर जमकर बरसे गावस्कर, क्रिकेटर को सुनाई खरी-खोटी! - क्रिकट्रैकर हिंदी

IND vs ENG: शुभमन गिल के आउट होने के तरीके पर जमकर बरसे गावस्कर, क्रिकेटर को सुनाई खरी-खोटी!

66 गेंदों में 23 बनाकर आउट हुए गिल

Shubman Gill and Sunil Gavaskar (Image Credit- Twitter)
Shubman Gill and Sunil Gavaskar (Image Credit- Twitter)

भारत और इंग्लैंड के बीच हैदराबाद में जारी पहले टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के आउट होने के तरीके पर पूर्व भारतीय कप्तान और सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) काफी भड़कते हुए नजर आए हैं। बता दें कि मैच के पहले दिन कड़ी मेहनत करने वाले गिल ने, खेल के दूसरे दिन अपना विकेट किसी तौहफे के रूप में विरोध टीम के गेंदबाज को दे दिया।

गिल को मैच के दूसरे दिन पहले सेशन में स्पिनर टाॅम हार्टेल ने आउट किया, जो उनका मेडन टेस्ट विकेट भी था। गिल भारतीय पारी के 35वें ओवर के दौरान 5वीं गेंद पर लेग साउड की ओर तेज शाॅट खेलना चाहते थे, लेकिन गेंद बल्ले से सही तरीके से कनेक्ट नहीं हुई और वह मिड-विकेट पर कैच आउट हो गए।

तो वहीं इसके बाद कमेंट्री पैनल का हिस्सा रहे सुनील गावस्कर ने युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की जमकर क्लास लगाई। गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा- वह किस तरह का शाॅट खेलना चाह रहा था। इस शाॅट को देखकर कोई कैसे समझ सकता है कि वह इसे हवा में खेलना चाहता था, या ये सिर्फ एक गंदी ऑन-ड्राइव थी। उन्होंने बड़ा स्कोर करने के लिए मेहनत की, लेकिन फिर उस तरह का गलत शाॅट खेला।

देखें किस तरह आउट हुए शुभमन गिल

तो वहीं आपको शुभमन गिल के बारे में बताएं तो व्हाइट बाॅल क्रिकेट में खुद को साबित करने वाले गिल, खेल के सबसे लंबे प्रारूप में रन बनाने के लिए लगातार जूझते हुए आ रहे हैं।

कुछ अर्धशतक, गाबा ब्रिसबेन में 91 रनों की पारी और बांग्लादेश व ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाने के अलावा वह इस फाॅर्मेट में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए हैं। हालांकि, अब देखना होगा कि क्या उन्हें अब इस फाॅर्मेट में टीम इंडिया की ओर से और मौके मिलते है या नहीं?

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए