BGT 2024: मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया टीम की छोटी गेंद की योजना हमारे सामने सफल रही है: शुभमन गिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

BGT 2024: मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया टीम की छोटी गेंद की योजना हमारे सामने सफल रही है: शुभमन गिल

शुभमन गिल ने कहा कि एडिलेड टेस्ट में सिर्फ एक ही भारतीय खिलाड़ी छोटी गेंद पर आउट हुआ था।

Pat Cummins and Shubman Gill
Pat Cummins and Shubman Gill. (Photo Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन में शुरू हो रहा है। हालांकि तीसरे टेस्ट से पहले शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान पैट कमिंस की छोटी गेंद की योजना पर मुंहतोड़ जवाब दिया है।

अभी तक दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जहां एक तरफ पहला टेस्ट टीम इंडिया ने अपने नाम किया था वहीं दूसरी ओर दूसरे टेस्ट को ऑस्ट्रेलिया ने जीता। तीसरे टेस्ट मैच से पहले पैट कमिंस ने कहा कि भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ उनकी शॉर्ट गेंद योजना ने हमेशा ही काम किया है। इसी को लेकर भारतीय बल्लेबाज ने अपना पक्ष रखा। शुभमन गिल ने कहा कि एडिलेड टेस्ट में सिर्फ एक ही भारतीय खिलाड़ी छोटी गेंद पर आउट हुआ था।

शुभमन गिल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि, ‘मुझे नहीं लगता कि ऑस्ट्रेलिया टीम हमारे खिलाफ छोटी गेंद योजना पर सफल रही है। निचले क्रम के के बल्लेबाजों के अलावा सिर्फ एक बल्लेबाज छोटी गेंद पर आउट हुआ था। मुझे यह समझ नहीं आ रहा कि पैट कमिंस किस सफलता की बात कर रहे हैं।’

यह रही वीडियो:

5 मैच की टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है

दोनों ही टीमें आगामी टेस्ट को अपने नाम जरुर करना चाहेगी। अभी तक इन दोनों टीमों के बीच काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला है। टीम इंडिया की बात की जाए तो एडिलेड टेस्ट में उन्होंने काफी खराब प्रदर्शन किया था और यही वजह है की टीम को इसमें हार झेलनी पड़ी थी।

अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की करनी है तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बचे हुए तीन टेस्ट मैच को जीतना बेहद जरूरी है। यहां से एक हार भी टीम इंडिया के लिए काफी परेशानी वाली बात हो जाएगी। ऑस्ट्रेलिया की बात की जाए तो टीम को भी इस टेस्ट सीरीज को अपने नाम करना बेहद जरूरी है। भले ही शुभमन गिल दूसरे टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे हो लेकिन तीसरे टेस्ट में जबरदस्त बल्लेबाज अपनी छाप जरूर छोड़ना चाहेंगे।

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?