टीम इंडिया लगातार जीत का कर रही है काम, तो शुभमन गिल ने भी किया 'नंबर 1' का ताज अपने नाम - क्रिकट्रैकर हिंदी

टीम इंडिया लगातार जीत का कर रही है काम, तो शुभमन गिल ने भी किया ‘नंबर 1’ का ताज अपने नाम

वर्ल्ड कप के बीच जारी हुई ICC की नई वनडे बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग।

Shubman Gill. (Image Source: Getty Images)
Shubman Gill. (Image Source: Getty Images)

इस वक्त वनडे वर्ल्ड 2023 में टीम इंडिया का विजय रथ रोकना काफी मुश्किल हो गया है, शुभमन गिल, विराट कोहली, रोहित शर्मा सहित बाकी के बल्लेबाज रनों की बारिश कर रहे हैं। तो गेंदबाजी में शमी, सिराज और बुमराह ने विरोधियों की नाक में दम कर रखा है। इस बीच गिल को लेकर बड़ी खबर आई है, जो आपको खुश होने का एक और मौका दे देगी।

टीम इंडिया का अगला मैच कब है?

वहीं टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 8 मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है, वहीं अब टीम को अपना आखिरी ग्रुप स्टेज का मैच 12 तारीख को खेलना है। जहां ये मुकाबला बैंगलोर में खेला जाएगा और टीम इंडिया के सामने नीदरलैंड के खिलाड़ी होंगे। जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल खेला जाएगा, पहला सेमीफाइन 15 तारीख को होगा और दूसरा सेमीफाइनल 16 तारीख के दिन खेला जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 की खिताबी जंग 19 तारीख के दिन अहमदाबाद में होगी।

‘नंबर 1’ मतलब सिर्फ और सिर्फ शुभमन गिल

*वर्ल्ड कप के बीच जारी हुई ICC की नई वनडे बल्लेबाजी और गेंदबाजी रैंकिंग।
*टीम इंडिया के बल्लेबाज शुभमन गिल बाबर आजम को पछाड़ बने नंबर 1 बल्लेबाज।
*कुल 830 अंकों के साथ ODI के नंबर एक बल्लेबाज बन गए हैं शुभमन गिल।
*वहीं 709 अंकों के साथ ODI के नंबर एक गेंदबाज हैं मोहम्मद सिराज।

शुभमन गिल के लिए ICC ने शेयर किया ये पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

ये तस्वीर आपको काफी पंसद आएगी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by CricTracker (@crictracker)

शमी ने भी किया है काफी ज्यादा प्रभावित

दूसरी ओर टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 के शुरूआती मैच में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को मौका नहीं दिया था, लेकिन जैसे ही शमी को मौका मिला उन्होंने सब कुछ पलट कर रख दिया। शमी ने कीवी टीम के खिलाफ अपने पहले मैच में 5 विकेट लिए, फिर इंग्लैंड के खिलाफ उनके खाते में 4 विकेट आए। उसके बाद लंका टीम के खिलाफ भी तेज गेंदबाज ने 5 विकेट अपने नाम कर लिए और अफ्रीका के खिलाफ शमी को 2 विकेट मिले, जिसके बाद 4 मैचों में वो अभी तक कुल 16 विकेट ले चुके हैं।

यहां देखें- खिलाड़ियों की SOCIAL MEDIA से जुड़ी सभी खबरें

close whatsapp
5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जिन्होंने डेब्यू IPL मैच में ठोकी हाफ सेंचुरी IPL 2024: इन 11 विदेशी खिलाड़ियों ने लिए करोड़ों रुपये लेकिन हुए फ्लॉप IPL 2024: आईपीएल के 19वें और 20वें ओवर में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले 5 खिलाड़ी आईपीएल इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज आईपीएल 2024 में सभी 10 टीमों के हेड कोच कौन हैं? चिन्नास्वामी में RCB के खिलाफ किस टीम ने जीते हैं सबसे ज्यादा मैच IPL 2024: RCB के 3 पूर्व खिलाड़ी जो SRH में मचा रहे तबाही 4 खिलाड़ी जिन्होंने खेले हैं 500 से ज्यादा टी20 मैच MS Dhoni: बतौर CSK कप्तान धोनी के लाजवाब रिकार्ड IPL 2024 शुरू होने से पहले किन टीमों के कप्तान बदले गए