शुभमन गिल की तारीफ करते नहीं थक रहे केन विलियमसन, कहा- वह एक स्पेशल प्लेयर हैं - क्रिकट्रैकर हिंदी

शुभमन गिल की तारीफ करते नहीं थक रहे केन विलियमसन, कहा- वह एक स्पेशल प्लेयर हैं

शुभमन के लिए पिछले कुछ महीने काफी शानदार रहे हैं।

Kane Williamson And Shubman Gill (Photo Source: Twitter)
Kane Williamson And Shubman Gill (Photo Source: Twitter)

इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज 31 मार्च से होने जा रहा है। जिसको लेकर सभी टीमें तैयारियों में जुट गई हैं। आईपीएल 2023 का पहला मैच पिछले साल की विजेता टीम गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 31 मार्च को खेला जाएगा।

शुभमन गिल एक स्पेशल प्लेयर है- केन विलियमसन 

वहीं आईपीएल शुरू होने से पहले गुजरात टीम के खिलाड़ी केन विलियमसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि शुभमन के लिए पिछले कुछ महीने काफी शानदार रहे हैं। मैंने उन्हें खेलते हुए भी देखा है। उनके पास काफी टैलेंट हैं और वह एक स्पेशल प्लेयर भी है। उन्होंने अपने सीनियर खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखा है।

विलियमसन ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा कि, टीम मैनजमेंट निर्धारित करेगा कि मैं ओपनिंग करूंगा या 2 और 3 नंबर पर खेलूंगा। हालांकि अगर शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करने का मौका मिलता है तो उसका खेलना खूब एन्जॉय करूंगा। इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में खेलने को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब दिया।

उन्होंने आगे कहा कि, टीम मैनेजमेंट जो रोल देगा उसके हिसाब से बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश होगी। हमेशा टीम द्वारा दिए गए रोल को पूरी ईमानदारी के साथ निभाने की कोशिश करूंगा। दरअसल आईपीएल खेलने का अपना एक अलग ही अनुभव है। इससे हमेशा कुछ ना कुछ सीखने को ही मिलता है।

बता दें सनराइजर्स हैदराबाद ने केन विलियमसन को रिलीज कर दिया था। इसके बाद मिनी ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने उन्हें 2 करोड़ की कीमत में ख़रीदाा। केन विलियमसन SRH के कप्तान भी रह चुके हैं। फिलहाल वह कंधे की परेशानी से उबर रहे हैं। उनका कहना है कि ट्रेनिंग और प्रैक्टिस से वह काफी बेहतर महसूस कर रहे हैं।

close whatsapp