IPL 2024: LSG के खिलाफ हम अपने बल्लेबाजों की वजह से मैच हारे: शुभमन गिल - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2024: LSG के खिलाफ हम अपने बल्लेबाजों की वजह से मैच हारे: शुभमन गिल

मैच खत्म होने के बाद गुजरात टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वो यह मैच अपने बल्लेबाजों की वजह से हारे।

Shubman Gill (Pic Source-X)
Shubman Gill (Pic Source-X)

इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का शानदार मुकाबला 7 अप्रैल को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच में खेला गया था। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 33 रनों से जीत दर्ज की। लखनऊ टीम ने गुजरात के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 163 रन बनाए थे जिसके जवाब में कप्तान शुभमन गिल की टीम 130 रन पर ऑलआउट हो गई।

गुजरात टीम के बल्लेबाजों ने लखनऊ के खिलाफ काफी निराशाजनक बल्लेबाजी की। बता दें, गुजरात टाइटंस ने इस मैच में शुरुआत काफी अच्छी की थी लेकिन उनके लगातार अंतराल में विकेट गिरते रहे जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। मैच खत्म होने के बाद गुजरात टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि वो यह मैच अपने बल्लेबाजों की वजह से हारे।

एनडीटीवी के मुताबिक शुभमन गिल ने कहा कि, ‘यह बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा विकेट था लेकिन हम लोगों ने काफी खराब बल्लेबाजी की। हमें अच्छी शुरुआत मिली थी लेकिन मिडिल ओवर्स में हमने विकेट खो दिए थे। हमारे गेंदबाजों ने काफी अच्छी गेंदबाजी की और लखनऊ टीम को 163 रन पर रोका लेकिन हमारे बल्लेबाजों ने काफी निराशाजनक प्रदर्शन किया।’

डेविड मिलर की शुभमन गिल ने जमकर प्रशंसा की

चोटिल होने की वजह से विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर लखनऊ के खिलाफ मुकाबले में गुजरात टीम की ओर से नहीं खेल पाए थे। शुभमन गिल का भी यह मानना है कि उन्हें डेविड मिलर की कमी काफी खल रही है। गिल के मुताबिक डेविड मिलर ऐसे बल्लेबाज है जो दो ओवर में ही आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मैच का रुख पूरी तरह से बदल सकते हैं।

गिल ने आगे कहा कि, ‘मिलर ऐसे खिलाड़ी हैं जो दो ओवर में मैच का रुख पूरी तरह से बदल सकते हैं। मुझे लगता है कि हम इस लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सकते थे। मैं अपने विकेट पर यही कहना चाहूंगा कि यह पावरप्ले का अंतिम ओवर था और मैं इसको बड़ा बनाना चाहता था। गेंद को मैंने मिस कर दिया था और मुझे अपना विकेट गंवाना पड़ा। मैं अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से काफी खुश हूं। यह देखकर काफी अच्छा लगा कि हमने उन्हें 160-165 के बीच में रोक दिया था।’

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?